आज के खर्चा पानी में बात करेंगे कि अमेरिका में यूनाइटेड हेल्थकेयर के CEO ब्रायन थॉमसन की हत्या क्यों कर दी गई? भारत में हेल्थ इंश्योरेंस के क्लेम सेटलमेंट को लेकर लोगों को क्या दिक्कतें आती हैं? हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां Mediclaim चुकाने में क्या हेराफेरी कर रही हैं? बीमा कंपनियां नॉन मेडिकल एक्सपेंसेस के नाम पर खेल कर रही हैं?