The Lallantop
Logo

खर्चा पानी: Budget 2024: नौकरीशुदा, महिला या सीनियर सिटीजन किस-किस के लिए खुलेगा पिटारा

इस साल मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेगी. चुनावी साल होने की वजह से यह अंतरिम बजट होगा.

जिस तरह से हम अपने घर का बजट बनाते हैं ठीक उसी तरह सरकार भी अपने खर्चों के लिए बजट बनाती है. इस साल मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेगी. चुनावी साल होने की वजह से यह अंतरिम बजट होगा. इस अंतरिम बजट का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. यह बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण का यह छठा बजट होगा. सूत्रों की मानें तो संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा. ये सत्र 31 जनवरी से 9 फरवरी तक चलेगा. जानकारी के मुताबिक 31 जनवरी को राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगी. इसके अगले दिन वित्‍त मंत्री देश का बजट पेश करेंगीं. माना जा रहा है कि आम चुनाव को देखते हुए इस बार के बजट में केन्द्र सरकार नौकरी पेशा लोगों, महिलाओं और ...को खुश कर सकती है. हालांकि, वित्त मंत्री पहले ही कह चुकी हैं कि यह अंतरिम बजट होगा और इसमें कोई बहुत बड़े बड़े ऐलान नहीं किये जाएंगे. लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार कई सेक्टर्स के लिए कई बड़े ऐलान कर सकती है. आज के खर्चा पानी में हम बजट से जुड़ी इन्हीं बातों पर विस्तार से बात करेंगे.