केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) लोकसभा में वित्त-वर्ष 2025-26 के लिए बजट (Union Budget 2025) पेश किया. इस दौरान मोदी सरकार ने बिहार के लिए कुछ खास घोषणाएं की हैं. ये सब घोषणाएं तब हो रही हैं, जब इस साल के आखिर में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. बजट भाषण में बिहार के लिए क्या घोषणाएं हुईं, वो हम आपको आगे बताएंगे. उससे पहले एक और जानकारी.
बजट तो देश का था, लेकिन असली मजमा तो बिहार लूट ले गया!
Budget 2025 Bihar Announcements: केंद्रीय मंत्री लोकसभा में मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी पहनकर आई थीं. ये साड़ी उन्हें पद्मश्री विजेता दुलारी देवी ने गिफ्ट में दी थी. इस साड़ी के बिहार कनेक्शन के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि बजट में बिहार के लिए कुछ विशेष घोषणाएं हो सकती हैं.

वित्त मंत्री जब एक फरवरी को लोकसभा पहुंचीं तो उन्होंने एक साड़ी पहन रखी थी. और इस साड़ी का संबंध भी बिहार से है. वित्त मंत्री ने क्रीम कलर की मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी पहनी. गोल्डन बॉर्डर वाली ये साड़ी पद्मश्री विजेता दुलारी देवी ने वित्त मंत्री को गिफ्ट में दी थी. दरअसल, निर्मला सीतारमण दो महीने पहले क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में मधुबनी आई थीं. उसी दौरान दुलारी देवी ने उन्हें ये साड़ी गिफ्ट में दी थी.
ऐसे में जब वित्त मंत्री ये साड़ी पहनकर आईं तो इसे बिहार चुनाव से जोड़े जाने लगा. वित्त मंत्री ने भी अपने भाषण में बिहार के लिए कई एलान किए. इन घोषणाओं के बारे में हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं.
- केंद्र सरकार बिहार में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नॉलजी की स्थापना करेगी. सरकार का कहना है कि इससे पूर्वी भारत में फूड-प्रोसेसिंग को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही साथ नए रोजगार पैदा होंगे.
- केंद्र सरकार ने बिहार में मखाना बोर्ड स्थापित करने की भी घोषणा की है. सरकार का कहना है कि बोर्ड स्थापित होने से मखाने के उत्पादन में बढ़ोतरी होगी और साथ ही साथ उसकी मार्केटिंग में भी मदद मिलेगी. बोर्ड मखाना किसानों को प्रशिक्षण देगा. मखाना उत्पादन में लगे लोगों को FPO में ऑर्गेनाइज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- बजट में बिहार को मिले 58,900 करोड़ रुपये, क्या बदल जाएगी बिहार की सूरत?
- केंद्र सरकार ने कहा है कि वो IIT पटना का विस्तार करेगी. हॉस्टल और दूसरे इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर किया जाएगा. इसके साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि जो 5 IIT साल 2014 के बाद शुरू हुए हैं, उनमें 6,500 सीटें बढ़ाई जाएंगी.
- वित्त मंत्री ने बिहार में नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट्स बनाने का भी एलान किया. सरकार ने कहा कि ऐसा राज्य की भविष्य की जरूरतों को देखते हुए किया जाएगा. इसके साथ ही सरकार ने पटना एयरपोर्ट का विस्तार करने और बिहटा में ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट बनाने का एलान किया.
- निर्मला सीतारमण ने भी एलान किया कि मिथिलांचल में पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. वित्त मंत्री का कहना है कि इससे मिथिलांचल क्षेत्र में 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में खेती करने वाले किसानों को फायदा होगा.
- इसके साथ ही केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार आध्यात्मिक और धार्मिक महत्व के स्थलों पर खास ध्यान देगी. भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़े स्थलों को संरक्षित करने पर सरकार का ध्यान रहेगा. भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़े बहुत सारे स्थल बिहार में हैं. ऐसे में इस एलान को भी बिहार से जोड़कर देखा जा रहा है.
वीडियो: खर्चा-पानी: देश के बजट के पीछे वे छह लोग कौन?