ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप Swiggy का IPO मार्केट में सफलतापूर्वक लॉन्च हो गया है. IPO आते ही कंपनी के लगभग 500 कर्मचारियों के लिए छप्पर-फाड़ खबर आई. ये कर्मचारी अब करोड़पति बनने वाले हैं (Swiggy IPO goes live 500 employees to turn crorepatis). कंपनी के शेयर्स ने 13 नवंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 420 रुपये प्रति शेयर पर डेब्यू किया. कंपनी के IPO की कीमत 390 रुपये प्रति शेयर थी. माने स्टॉक होल्डर्स को 7.7 प्रतिशत का प्रीमियम हासिल हुआ है.
Swiggy का IPO लॉन्च होते ही लगी 'लॉटरी', 500 कर्मचारी एक दिन में बन गए करोड़पति
Swiggy के लगभग 5000 कर्मचारियों को ESOP पेआउट का फायदा मिलेगा.
बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में Swiggy के स्टॉक 412 रुपये पर खुले थे. इसमें 5.64 प्रतिशत का इजाफा देखा गया है. स्टॉक लिस्ट होते ही Swiggy के कर्मचारियों की लॉटरी लग गई. लगभग 500 कर्मचारियों ने कंपनी के स्टॉक्स में एम्प्लॉई स्टॉक ऑप्शन प्लान (ESOP) के माध्यम से निवेश किया था. अब इनकी बल्ले-बल्ले होने वाली है. कैसे, ये बाद में बताएंगे, इससे पहले ये जान लेते है कि ये ESOP नाम की बला क्या है?
ESOP, माने इम्प्लॉई स्टॉक ऑप्शन प्लान. ये किसी भी कर्मचारी को कंपनी में स्टॉक के माध्यम से उसकी ओनरशिप प्राप्त करने में मदद करता है. अक्सर ये शेयर कर्मचारियों को करंट मार्केट वैल्यू से कम दाम में ऑफर किए जाते हैं. माने इनमें उन्हें डिस्काउंट दिया जाता है. ESOP का लक्ष्य कर्मचारियों की वफादारी और कंपनी के लिए उनकी प्रतिबद्धता को बढ़ावा देना होता है.
ESOP के तहत स्टॉक लेने के लिए कर्मचारियों को कुछ समय के लिए इंतजार करना होता है. इसे ‘वेस्टिंग पीरियड’ कहा जाता है. जब ये पीरियड पूरा हो जाता है, तो कर्मचारी अपने शेयर्स खरीद पाते हैं. ESOP कर्मचारियों के टेन्योर और उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर इशू किया जाता है.
कैसे बनेंगे करोड़पति?बिजनेस स्टैंडर्ड में छपी रिपोर्ट की माने तो कंपनी के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट (DRHP) के मुताबिक सितंबर 2024 तक कुल ESOP की कीमत 9 हजार 46 करोड़ रुपये थी. ये IPO के ऊपरी प्राइस बैंड 390 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से था. कंपनी का IPO आने के बाद लगभग 500 कर्मचारी करोड़पति ब्रैकेट में पहुंचने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक Swiggy के लगभग 5000 कर्मचारियों को ESOP पेआउट का फायदा मिलेगा.
मिंट में छपी रिपोर्ट के अनुसार Swiggy के IPO का आवंटन सोमवार, 11 नवंबर को पूरा हुआ था. जिन लोगों को शेयर दिए गए थे, उनके डीमैट खातों में 12 नवंबर को ये शेयर जमा कर दिए गए थे. BSE के आंकड़ों के अनुसार, Swiggy के आईपीओ को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स और रिटेल इन्वेस्टर्स, दोनों से ही मजबूत समर्थन मिला था. बोली के अंतिम दिन, 8 नवंबर को सब्सक्रिप्शन रेट 3.59 गुना तक पहुंच गया था.
वीडियो: Zomato, Swiggy ने लोगों को दिया झटका, दो शहरों में खाना हुआ मंहगा