शेयर मार्केट (Share Market) का बुल ढेर पड़ा है. कई दिनों तक वेंटिलेटर पर पड़े होने के बावजूद जस का तस बना हुआ है. डॉनल्ड ट्रंप के बयान इसे और उभरने नहीं दे रहे हैं. 11 फरवरी, मंगलवार को भी मार्केट डाउन रहा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) रेड ज़ोन में खुला. सेंसक्स ने 100 पॉइंट्स तक गोता लगाया.
गिरते-गिरते संभल ही नहीं पा रहा शेयर बाजार, ट्रेडिंग करने से पहले वजहें जान लीजिए
BSE Sensex 77,384.98 के लेवल पर ओपन होने के बाद अचानक तेज़ गिरावट लेते हुए 76,931.77 के लेवल पर आ गया. दूसरी ओर NSE Nifty ने भी 23,383.55 के लेवल पर ओपनिंग की. कुछ ही देर में 120 अंक से ज्यादा फिसलकर 23,261.25 पर ट्रेड करता हुआ नज़र आया.

BSE Sensex 77,384.98 के लेवल पर ओपन होने के बाद अचानक तेज़ गिरावट लेते हुए 76,931.77 के लेवल पर आ गया. दूसरी ओर NSE Nifty ने भी 23,383.55 के लेवल पर ओपनिंग की. कुछ ही देर में ये 120 अंक से ज्यादा फिसलकर 23,261.25 पर ट्रेड करता हुआ नज़र आया. सोमवार, 10 फरवरी को भी दोनों इंडेक्स दिनभर रेड ज़ोन में ट्रेड कर रहे थे और आखिर में गिरावट के साथ बंद हुए थे.
एशिया के दूसरे बाज़ारों की बात करें तो कोरिया और ताइवान में कुछ तेज़ी दिखी. वहीं चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 0.16% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. 10 फरवरी को अमेरिका का शेयर बाज़ार 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ था.
इन वजहों से गिरावट जारी
अमेरिका का राष्ट्रपति बनते ही डॉनल्ड ट्रंप कई देशों के खिलाफ टैरिफ वॉर छेड़ चुके हैं. इसकी वजह से भारतीय बाज़ार में भी सुस्ती है. ट्रंप ने सभी स्टील और एल्युमिनियम आयातों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया था. भारत की कई बड़ी कंपनियां अमेरिका में स्टील और एल्यूमिनियम का कारोबार करती हैं. ट्रंप के फैसले से ये कंपनियां चिंता में हैं. इसी वजह से बाज़ार में गिरावट का दौर जारी है. Tata Steel, JSW Steel, Nalco जैसी बड़ी स्टील कंपनी के शेयरों में सोमवार को भारी गिरावट देखने को मिली. मंगलवार को भी इन कंपनियों के शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे.
इससे इतर, डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी रुपया भी लगातार कमज़ोर हो रहा है. 10 फरवरी को शुरुआती कारोबार में ये 44 पैसे फिसलकर 87.94 के ऑल टाइम लो पर आ गया. इसकी वजह से भी शेयर बाज़ार डिस्टर्ब है. 11 फरवरी को 61 पैसे की बढ़त के साथ रुपया 86.84 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, विदेशी निवेशकों का भारतीय बाज़ारों से निकलने का सिलसिला लगातार जारी है. जनवरी में जबरदस्त निकासी के बाद फरवरी में भी अच्छी-खासी निकासी जारी है.
वीडियो: खर्चा पानी: भारत के शेयर मार्केट को किससे खतरा पैदा हो गया है?