The Lallantop

स्टारलिंक डील के बाद एयरटेल और रिलायंस के शेयरों में तेज़ी, Sensex 200 से ज्यादा तो निफ्टी 100 अंक टूटा

बुधवार, 12 मार्च को सेंसेक्स अपने पिछले बंद 74,102.32 की तुलना में उछलकर 74,270.81 के लेवल पर खुला. लेकिन इसके बाद अचानक इसमें गिरावट दर्ज की गई. ये टूटकर 73,998.35 पर आ गया. उधर, निफ्टी 22,536.35 पर खुला. इसके बाद इसमें 22,577 तक उछाल आया. लेकिन फिर ये गिरकर 22,450.10 पर ट्रेड करता दिखा.

post-main-image
थोड़ी तेज़ी के बाद गिरे दोनों सूचकांक. (फाइल फोटो)

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share Market) में अजीब सी शुरुआत देखने को मिली. 12 मार्च को बाजार खुलने पर सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में कुछ तेज़ी तो दिखी, लेकिन कुछ ही मिनटों में दोनों सूचकांक लाल निशान पर पहुंच गए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में बाजार खुलते ही 250 अंकों से ज्यादा का उछाल आया. लेकिन 10 मिनट बाद ही यह करीब 100 अंक टूट गया. निफ्टी का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा. ग्रीन ज़ोन में खुलने के बाद यह भी रेड ज़ोन में ट्रेड करता नज़र आया.

ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान ट्रैन हाईजैक: सेना ने 16 हाईजैकर्स को मारा, 104 बंधक बचाए गए, अब भी कई यात्री BLA की गिरफ्त में

आजतक के मुताबिक, बुधवार, 12 मार्च को सेंसेक्स अपने पिछले बंद 74,102.32 की तुलना में उछलकर 74,270.81 के स्तर पर खुला. इसके बाद यह 250 अंक चढ़ा और 74,392 के स्तर तक पहुंचा. लेकिन इसके बाद अचानक इसमें गिरावट दर्ज की गई, और यह टूटकर 73,998.35 पर आ गया.

उधर, निफ्टी अपने पिछले बंद 22,497.90 के मुकाबले तेज़ी के साथ 22,536.35 पर खुला. इसके बाद इसमें 22,577 तक उछाल आया. लेकिन सेंसेक्स की तरह ही यह भी टूटने लगा और गिरकर 22,450.10 पर ट्रेड करता दिखा.

Airtel और Reliance के शेयरों में तेज़ी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की लार्ज कैप कंपनियों में सबसे ज़्यादा तेज़ी एयरटेल के शेयरों में दिखी. खुलने के साथ ही एयरटेल के शेयरों में तीन फीसदी तक का उछाल आया. साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी तेज़ी देखने को मिली. इन कंपनियों में तेज़ी की वजह एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ भारत में स्टारलिंक की सर्विस से जुड़ी डील साइन करना माना जा रहा है.

दोनों ही कंपनियों के शेयरों ने शुरुआती कारोबार में जबरदस्त तेज़ी दिखाई. वहीं, 11 मार्च को सबसे बड़ी गिरावट झेलने वाले इंडसइंड बैंक के शेयर में सुधार नज़र आया. हालांकि खुलते ही इसने तगड़ा गोता लगाया, लेकिन फिर अचानक तेज़ रफ्तार पकड़ ली.

ये भी पढ़ेंः यूक्रेन 30 दिन के युद्धविराम के लिए तैयार, US खुफिया जानकारी देना फिर से शुरू करेगा

विदेश के बाज़ारों का हाल

विदेशी बाज़ारों की बात करें तो अमेरिका के बाज़ार में गिरावट दर्ज की गई. अमेरिका का डाओ जोंस 1.14 फीसदी घटकर 41,433 पर, S&P-500 0.76 फीसदी गिरकर 5,572 पर और नैस्डैक कंपोजिट 0.18 फीसदी गिरकर 17,436 पर बंद हुआ. यह लगातार दूसरा दिन है जब अमेरिका के बाज़ार में गिरावट दर्ज की गई. एशियाई बाज़ारों की बात करें तो जापान के निक्केई और हांगकांग के हैंगसेंग इंडेक्स में कुछ तेज़ी देखने को मिली. चीन के शंघाई कंपोजिट में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई.

वीडियो: खर्चा पानी: Indusind बैंक के शेयर औंधे मुंह क्यों गिरे? भारती एयरटेल और SpaceX के बीच बड़ा समझौता