लंबे वक्त की सुस्ती के बाद बीते हफ्ते शेयर बाज़ार ने अपना कमबैक (Share Market News) शुरू कर दिया था. इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन 24 मार्च को भी यह जारी रहा. खुलते ही दोनों सूचकांकों में तेज़ी दर्ज की गई. BSE के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स (Sensex) में सोमवार को 700 पॉइंट्स से भी ज़्यादा उछला. वहीं, NSE के निफ्टी (Nifty) में 150 पॉइंट्स से ज़्यादा की तेज़ी दिखी.
शेयर बाजार में आई तेजी, हांफते-हांफते दौड़ने लगा, लेकिन कब तक?
Share Market: सोमवार के रोज़ दोनों ही सूचकांक ग्रीन ज़ोन के ऊपर खुले. सेंसेक्स अपने पिछले बंद 76,905.51 की तुलना में ज़ोरदार तेज़ी लेते हुए 77,456.27 के स्तर पर खुला. थोड़ी ही देर में यह 77,498.29 तक पहुंच गया. वहीं, निफ्टी पिछले बंद 23,350.40 के स्तर से चढ़कर 23,515.40 पर खुला.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार के रोज़ दोनों ही सूचकांक ग्रीन ज़ोन के ऊपर खुले. सेंसेक्स अपने पिछले बंद 76,905.51 की तुलना में ज़ोरदार तेज़ी लेते हुए 77,456.27 के स्तर पर खुला. थोड़ी ही देर में यह 77,498.29 तक पहुंच गया. वहीं, निफ्टी पिछले बंद 23,350.40 के स्तर से चढ़कर 23,515.40 पर खुला. फिलहाल सेंसेक्स 800 पॉइंट्स से ऊपर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी 260 पॉइंट्स से ज़्यादा उछलकर ट्रेड कर रहा है.
शुरुआती कारोबार में करीब 2,175 कंपनियों के शेयरों में तेज़ी देखने को मिली. वहीं 472 शेयर ऐसे थे जो रेड ज़ोन में खुले. 178 शेयरों की स्थिति में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. सबसे ज़्यादा ऊछाल L&T, PowerGrid, NTPC, ONGC, Hero Motocrop के शेयरों में देखने को मिला. दूसरी तरफ टाइटन, ट्रेंट, HDFC Life और M&M के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.
इन कारणों से शेयर बाज़ार में तेज़ीजानकारों का कहना है कि बाज़ार को गिराने वाले जो भी बड़े इवेंट थे, वे अब बीत चुके हैं. इन्वेस्टर अब उससे उतना नहीं घबरा रहा है और उसे पचा चुका है. इसके अलावा पहले भारतीय बाज़ार ओवर वैल्यूड था, जो गिरावट के बाद अपनी सही वैल्यू पर आ गया है. कई बड़े शेयर डिस्काउंट में मिल रहे हैं, जिसमें लोग खरीदी कर रहे हैं. इन कारणों से अब बाजार में तेज़ी है. आगे भी इसके जारी रहने की उम्मीद है.
लगातार कई सत्रों की निकासी के बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने भारतीय बाजार में दोबारा निवेश करना शुरू किया है. एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने शुक्रवार 21 मार्च को 7,470.36 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. बीते चार महीनों में यह एक दिन में सबसे ज़्यादा निवेश किए जाने वाला अमाउंट है. भारतीय शेयर बाज़ार में तेज़ी का ये भी कारण है.
उधर, डॉलर के मुकाबले रुपये में भी तेज़ी देखी गई है. रुपया 12 पैसे मज़बूत होकर 85.86 प्रति डॉलर पर पहुंच गया है. घरेलू निवेश और डॉलर में कमज़ोरी ने करेंसी को सपोर्ट दिया है.
वहीं शुक्रवार को अमेरिकी बाज़ार तेज़ी के साथ बंद हुआ था. इसका सीधा असर दुनियाभर के शेयर बाज़ारों पर पड़ता है और भारत भी इससे अछूता नहीं है. यह भी कारण है कि भारत का शेयर बाज़ार दौड़ रहा है.
वीडियो: इजरायल का Gaza पर हमला, Yemen में अमेरिका की एयरस्ट्राइक, Middle East में क्या हो रहा है?