The Lallantop

शेयर मार्केट में भयंकर गिरावट, सेंसेक्स 1000 पॉइंट नीचे, क्या है वजह?

Sensex falls 1,000 Points: 13 दिसंबर को Sensex तकरीबन 1000 पॉइंट नीचे आ गया. जबकि Nifty में भी तकरीबन 250 पॉइंट्स की गिरावट दर्ज की गई.

post-main-image
शेयर मार्केट में भयंकर गिरावट (फाइल फोटो)

इंडियन शेयर मार्केट (Indian Share Market) में 13 दिसंबर को भारी गिरावट दर्ज की गई है. सेंसेक्स तकरीबन 1000 पॉइंट नीचे (Sensex crashes over 1,000 points) आ गया. जबकि Nifty में भी तकरीबन 250 पॉइंट्स की गिरावट दर्ज की गई है. मार्केट ओपन होने के साथ ही सेंसेक्स 77 अंक गिरकर 81,212 पर खुला. जबकि NIFTY 50 अंक गिरकर 24,498 पर खुला. इसके तुरंत बाद दोनों में भारी गिरावट आ गई. 

खबर लिखे जाने तक यानी 11.25 मिनट पर Sensex 819 पॉइंट नीचे 80,470 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. जबकि  NIFTY 232 पॉइंट नीचे 24,316 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. मिडकैप, स्‍मॉल कैप और बाकी इंडेक्‍स में भी तेज गिरावट देखी जा रही है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में से 28 शेयर गिरावट पर हैं. सबसे भयंकर गिरावट Tata Steel, JSW Steel और इंडसइंड बैंक में देखी जा रही है. तीनों के शेयर्स दो फीसदी से ज्यादा गिर चुके हैं. जबकि बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक में भी 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है. सिर्फ भारती एयरटेल और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर्स में तेजी है. एयरटेल के शेयर्स में डेढ़ फीसदी से ज्यादा की तेजी है. 

SENSEX
BSE के टॉप-20 शेयर्स का हाल

ये भी पढ़ें: Share Market: खुलते ही धड़ाम से गिरा शेयर मार्केट, अडानी के शेयरों की हालत तो देखने लायक तक नहीं है!

NSE के टॉप शेयर्स का हाल

NSE के टॉप 50 शेयर्स की बात करें तो श्रीराम फाइनेंस, Tata Steel, JSW Steel और इंडसइंड बैंक में बड़ी गिरावट देखी गई है. श्रीराम फाइनेंस के शेयर्स में तीन फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. जबकि Tata Steel, JSW Steel और इंडसइंड बैंक में भी दो फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है.वहीं, भारती एयरटेल, अडानी एंटरप्राइजेज और नेस्ले इंडिया के शेयर उछाल पर कारोबार कर रहे हैं. एयरटेल में तकरीबन दो फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. जबकि अडानी एंटरप्राइजेज और नेस्ले इंडिया में अच्छी तेजी देखी जा रही है.

The Lallantop: Image Not Available
NSE के टॉप गेनर्स और लूजर्स
बड़ी गिरावट की वजह

शेयर बाजार में इस गिरावट के पीछे की बड़ी वजह मुनाफावसूली को माना जा रहा है. इसके अलावा, ग्लोबल संकेत भी अच्छे नहीं रहे हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक FII की तरफ से 12 दिसंबर को कुल 3560 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए. ये भी गिरावट के पीछे की बड़ी वजह मानी जा रही है.

वीडियो: 2024 में शेयर मार्केट से ऐसे कर सकते हैं कमाई, ये भी समझिए कि 2023 में क्या हुआ