The Lallantop

दिन की शुरुआत में जमकर दौड़ा था शेयर बाज़ार, फिर आधे घंटे में ही सांस क्यों फूलने लगी?

Share Market Latest Update: 3 मार्च के रोज़ कारोबार की शुरुआत ग्रीन ज़ोन में हुई थी. सेंसेक्स और निफ्टी तेज़ी से भागे लेकिन जल्द ही उनकी स्पीड पर ब्रेक लग गया. 28 फरवरी को हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 73,198.10 पर बंद हुआ था. लेकिन 3 मार्च को ये 73,427.65 पर खुला. कुछ ही मिनटों में लंबी जंप लगाते हुए 73,649 पर पहुंच गया.

post-main-image
28 फरवरी को हुई थी अब तक की सबसे बड़ी गिरावट. (AI Image)

मार्च में हफ्ते और महीने के पहले कारोबारी दिन पर भी शेयर मार्केट नहीं संभल सका. मार्केट खुलते ही सेंसेक्स 400 पॉइंट और निफ्टी 300 पाइंट चढ़ा तो था लेकिन आधे घंटे से भी कम समय में मामला पलट गया. इसके बाद सेंसेक्स 300 से ज़्यादा पॉइंट तक टूटकर ट्रेड करने लगा. जबकि निफ्टी भी 95 पॉइंट तक टूटकर ट्रेड कर रहा था.

3 मार्च के रोज़ कारोबार की शुरुआत ग्रीन ज़ोन में हुई थी. सेंसेक्स और निफ्टी तेज़ी से भागे लेकिन जल्द ही उनकी स्पीड पर ब्रेक लग गया. 28 फरवरी को हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 73,198.10 पर बंद हुआ था. लेकिन 3 मार्च को ये 73,427.65 पर खुला. कुछ ही मिनटों में लंबी जंप लगाते हुए 73,649 पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ेंः 2025 का सबसे बड़ा मार्केट क्रैश, निवेशकों के 9 लाख करोड़ से ज्यादा डूबे, कब सुधरेंगे हालत?

निफ्टी-50 की बात करें तो 28 फरवरी को ये 22,124.70 पर बंद हुआ था. लेकिन 3 मार्च को 22,194.55 पर खुला. कुछ ही देर में 130 पॉइंट चढ़ते हुए 22,261 पर ट्रेड करता हुआ नज़र आया. लेकिन 3 मार्च को सुबह 11.30 बजे तक सेंसेक्स 311 अंक टूटकर 72,874 पर ट्रेड करता दिखा. वहीं निफ्टी-50 95 पॉइंट्स टूटकर 22,029 पर ट्रेड करता दिखा.

इन कंपनी के शेयरों को लगा झटका

मार्केट में शुरुआती तेज़ी के बाद अचानक आई गिरावट के बीच IndusInd Bank Share 3.60 प्रतिशत, Reliance Share 2.73 प्रतिशत, Bajaj Finserv Share 2.50 प्रतिशत, Axis Bank Share 2.50 प्रतिशत, Tata Motors Share 1.65 प्रतिशत, Adani Ports Share 1.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ रेड ज़ोन पर ट्रेड कर रहे थे. मिडकैप में शामिल Tata Tech Share 4.05 प्रतिशत, Kalyan Jewellers Share 3.54 प्रतिशत, IREDA Share 4.33 प्रतिशत, UCO Bank Share 4.42 प्रतिशत, Manyavar Share 4.30 प्रतिशत और Go Digit Share 4.71 प्रतिशत तक लुढ़क गया.

विदेशी मार्केट का हाल

दैनिक भास्कर के मुताबिक, चीन और जापान के बाज़ारों में तेज़ी का रुख दिखाई दिया. जापान के निक्केई और हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग मार्केट में एक प्रतिशत की तेज़ी दर्ज की गई है. चीन का मार्केट भी आधा फीसदी से ऊपर है.  

शेयर मार्केट में गिरावट का कारण

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि विदेशी निवेशक (FII) लगातार अपने पैसों को इंडियन मार्केट से निकाल रहे हैं. इन पैसों को अमेरिका और चीन के बाज़ारों में निवेश किया जा रहा है. उधर, रुपये में भारी गिरावट, तीसरी तिमाही के इनकम में सुस्ती और शेयरों की हाई वैल्यू ने हाल के कारण बीते पांच महीनों में शेयर बाज़ार तगड़ा गोता लगा रहा है. ट्रंप फैक्टर भी अहम कारण है. अमेरिकी राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप की ओर से लिए गए टैरिफ को लेकर फैसले ने बाज़ार में गिरावट जारी रखी है.

वीडियो: Champions Trophy 2025: Axar Patel का दमदार परफॉर्मेंस, Rahul भी रहेगा याद