The Lallantop

अमेरिकी मार्केट में सुस्ती, भारतीय शेयर बाज़ार भी खुलते ही हुआ धड़ाम

Share Market Fall : 11 मार्च को मार्केट की शुरुआत बेहद ख़राब रही. सेंसेक्स 10 मार्च को 74,115.17 पर बंद हुआ था. 11 मार्च को सुबह ये 73,743.88 पर ओपन हुआ. कुछ ही मिनटों में 400 पॉइंट्स से ज़्यादा फिसल गया और 73,672 के लेवल पर आ गया. निफ्टी की हालत भी पतली रही.

post-main-image
लंबे समय से गोता खा रहा है भारतीय शेयर बाज़ार. (फोटो- फाइल)

अमेरिका के बाज़ार में गिरावट की वजह से भारतीय शेयर बाज़ार पर तगड़ा असर पड़ा है. हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, 11 मार्च को सेंसेक्स और निफ्टी ने मुंह की खाई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाला सेंसेक्स खुलने के साथ ही 400 अंक तक टूट गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 130 अंक से ज्यादा लुढ़का.

11 मार्च को मार्केट की शुरुआत बेहद ख़राब रही. सेंसेक्स 10 मार्च को 74,115.17 पर बंद हुआ था. 11 मार्च को सुबह ये 73,743.88 पर ओपन हुआ. कुछ ही मिनटों में 400 पॉइंट्स से ज़्यादा फिसल गया और  73,672 के लेवल पर आ गया. निफ्टी की हालत भी पतली रही ही. ये 10 मार्च को 22,460.30 पर बंद हुआ था. 11 मार्च की सुबह ये 22,345.95 पर खुला. कुछ ही मिनटों बाद ये 130 पॉइंट्स से ज्यादा की गिरावट लेकर 22,314 के लेवल पर आ गया.

ये भी पढ़ेंः डेटिंग ऐप्स पर महिलाओं की फर्जी प्रोफाइल, क्लब बुलाकर कराते थे दम भर खर्चा, पुलिस के हत्थे चढ़े 4 आरोपी

इन शेयरों में रही तेज़ी

आजतक के मुताबिक, बाज़ार खुलते ही 1715 कंपनियों के शेयर रेड ज़ोन पर ट्रेड करते हुए नज़र आए. 617 कंपनियों के शेयर ही ग्रीन ज़ोन पर ट्रेड करते हुए दिखे. वहीं 105 कंपनियों के शेयरों में कुछ खास बदलाव नहीं दिखा. IndusInd Bank, Infosys, Tech Mahindra, TCS, Tata Motors के शेयरों में बेतहाशा गिरावट देखने को मिली. दूसरी ओर ICICI Bank, Maruti Suzuki और ONGC के शेयर हरे निशान पर कारोबार करते नज़र आए. IT, मीडिया और मेटल के शेयरों में सबसे ज़्यादा गिरावट दर्ज की गई है. ये सेक्टर क़रीब 1.50 प्रतिशत तक नीचे हैं. निफ्टी PSU बैंक, निफ्टी रियल्टी, ऑटो और ऑयल ऐंड गैस इंडेक्स में भी करीब 1 प्रतिशत की गिरावट है.

ये भी पढ़ेंः 'ये मेरे पे ग्रेड से ऊपर की बात...' हार्दिक पंड्या का जवाब सुन चकरा गया पाकिस्तानी पत्रकार

शेयर मार्केट में गिरावट का कारण

अमेरिका के शेयर बाज़ार की बात करें तो 10 मार्च को अमेरिका का डाओ जोंस 2.08 प्रतिशत गिरकर 41,911 पर, S&P 500 2.70 प्रतिशत गिरकर 5,614 पर और नैस्डेक कंपोजिट 4 प्रतिशत गिरकर 17,468 पर बंद हुआ. एशिया के दूसरे बाज़ारों में भी गिरावट दर्ज हुई. जापान के निक्केई में 1.74 प्रतिशत, हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 1.18 प्रतिशत और चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.45 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. उधर, अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की टैरिफ को लेकर लगातार धमकी भी शेयर मार्केट की सुस्ती का बड़ा कारण बनी हुई है.

वीडियो: 'महिलाओं को 2100 रुपये महीना नहीं मिलेंगे', महाराष्ट्र के बजट में क्या एलान किए गए?