UPI आने से कई सारी दिक्कतें दूर हुई हैं. इसी में से एक है छुट्टे पैसे की समस्या. आजकल चाय या धनिया लेने से पहले खुल्ले पैसे के बारे में नहीं सोचना पड़ता है. छुट्टे नहीं है भाया और क्या दीदी बोहनी के टाइम सुबह-सुबह 500 का नोट दे रहे. ये भी अब सुनने को नहीं मिलता. ये तो हुई रोजमर्रा की बात मगर जब काम एटीएम पर पड़ता है तो मामला उलट जाता है. कई बार हमें जरूरत छोटे नोटों की होती है. मसलन 100 या 200 के मगर मुआ मशीन 500 का नोट ही उगलती है. अब ऐसा नहीं होगा.
RBI ने सबकी सुन ली, बैंकों से कहा- ATM में 100-200 वाले नोट रख लो
जल्द ही ATM से 500 की जगह 100 या 200 के नोट ज्यादा निकलेंगे. RBI ने बैंकों को निर्देश (RBI asks banks to ensure ATMs dispense ₹100, ₹200 notes) दिया है कि ATM के अंदर 75 फीसदी नोट 100 और 200 रुपये के होने चाहिए.

अब एटीएम से 500 की जगह 100 या 200 के नोट ज्यादा निकलेंगे. आरबीआई ने बैंकों को निर्देश (RBI asks banks to ensure ATMs dispense ₹100, ₹200 notes) दिया है कि ATMs (Automated Teller Machines) के अंदर 75 फीसदी नोट 100 और 200 के होने चाहिए. कब से होगा ये?
ATM पर सब खुल्लम-खुल्लाकेन्द्रीय बैंक ने देश के सभी बैंकों और White Label ATM Operators (WLAOs) को सोमवार के रोज इस बाबत निर्देश जारी किया है. RBI के सर्कुलर के मुताबिक,
बार-बार उपयोग होने वाले छोटे मूल्य के बैंक नोटों की जनता तक पहुंच बढ़ाने की दिशा में एक प्रयास के तहत, यह निर्णय लिया गया है कि सभी बैंक और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर (डब्ल्यूएलएओ) यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके एटीएम से नियमित आधार पर ₹100 और ₹200 मूल्यवर्ग के बैंक नोट निकलते रहें…
आरबीआई का नया आदेश 30 सितंबर 2025 से लागू होगा. इसके बाद एटीएम के अंदर जितनी भी नगदी होगी, उसका 75 फीसदी हिस्सा 100 और 200 के नोटों का ही होगा. बात यहीं खत्म नहीं हो जाती है. आरबीआई का लक्ष्य इस हिस्सेदारी को 90 फीसदी तक लेकर जाना है. इसके लिए अगले साल यानी 2026 का समय तय किया गया है.
SBI ने एटीएम से लेनदेन की लिमिट बढ़ा दी, ग्राहक फिर भी हैरान-परेशान हैं
माने जल्द ही आपको एटीएम से भी खुल्ले पैसे मिलने वाले हैं. हालांकि अभी भी एटीएम में अपने मन की नगदी चुनने का ऑप्शन होता है मगर...आपको पता है. कोई ना, सितंबर कौन सा दूर है. इधर गर्मी निकलेगी, उधर बरसात का मौसम आएगा और फिर सितंबर भी आ ही जाएगा.
वीडियो: वसीम अकम से सुनाये शाहरुख से जुड़े किस्से, एक रिक्वेस्ट पर दिला दिया प्राइवेट प्लेन