The Lallantop
Logo

खर्चा पानीः सस्ते रशियन से तेल कंपनियों की मौज, फिर भी सस्ता नहीं किया !

रूस द्वारा भारतीय रिफाइनरों को दी गई छूट के चलते इराक जैसे कुछ अन्य प्रमुख तेल आपूर्तिकर्ताओं को भी छूट देने के लिए मजबूर होना पड़ा है. इस छूट की वजह से भारत की प्राइवेट और सरकारी ऑयल रिफाइनरी कंपनियों ने अरबों रुपये बचाए हैं. मगर इसका फायदा आम लोगों को क्यों नहीं मिला है, जानने के लिए वीडियो देखें!

आज खर्चा पानी में बात करेंगेः
1- रूस से सस्ता तेल आयात करके भारतीय ऑयल रिफाइनरी ने कितने अरब बचाए हैं?
2- तेल कंपनियों ने अपनी जेबें तो भर लीं लेकिन पेट्रोल- डीजल सस्ता क्यों नहीं किया?
3- क्या तेल कंपनियों के पास ईंधन की कीमतों में कटौती की गुजाइंश है कि नहीं है?
4- तेल कंपनियों ने ईंधन के दामों में बड़ी कटौती क्यों नहीं की?
5- जानेंगे कि भारत रूस से कितना तेल खरीदता है?
6- फ्लिपकार्ट ने डिजिटल पेमेंट में विस्तार करने के लिए क्या कदम उठाया है?