The Lallantop
Logo

खर्चा पानीः बजट में कैपिटल गेन टैक्स में मिलेगी राहत, पेटीएम पर दोहरे संकट का साया?

सरकार आगामी बजट में कैपिटल गेन टैक्स यानी LTCG के कैलकुलेशन के लिए होल्डिंग पीरियड में बदलाव कर सकती है. फिलहाल अलग-अलग एसेट क्लास के लिए होल्डिंग पीरियड अलग है. LTCG और STCG की दरें भी अलग हैं. कहीं इंडेक्सेशन का फायदा है तो कहीं नहीं. सरकार इन असेट क्लास के होल्डिंग पीरियड में बदलाव कर टैक्स को आसान बना सकती है. डिटेल में जानने के लिए वीडियो देखिएः

आज खर्चा पानी में बात करेंगेः

1- बजट में कैपिटल गेन टैक्स पर क्या राहत मिल सकती है?
2- बजट 2024 में सरकार क्या टैक्स में छूट दे सकती है?
3- क्या बजट 2024 में इनकम टैक्स स्लैब बदलेगा? 
4- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  बजट कब पेश करेंगी?
5- मिडिल क्लास को बजट में क्या टैक्स छूट मिलेगी?
6- प्रॉपर्टी और शेयरों पर एलटीसीजी की दर क्या है?
7- पेटीएम पर सेबी ने क्या कार्रवाई की है?
8- सॉफ्टबैंक ने पेटीएम में शेयर क्यों बेच दिए हैं?