2000 रुपये के नोटों को बदलने की आखिरी तारीख 30 सितंबर, 2023 है (2000 Rupee note exchange deadline). इसके बाद 2000 रुपये के नोटों को नहीं बदला जा सकेगा. हालांकि, 2000 रुपये के नोट कानूनी रूप से वैध करेंसी बने रहेंगे. उन्हें अवैध नहीं माना जाएगा. ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल है कि अगर 30 सितंबर तक नोट नहीं बदलवाए तो क्या होगा? क्या 30 सितंबर के बाद 2000 के नोट चलने बंद हो जाएंगे?
30 सितंबर तक 2000 रुपये का नोट नहीं बदलवाया तो क्या होगा?
किसी भी नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर 2000 रुपये के नोट बदलवा सकते हैं. रिजर्व बैंक के 19 रीजनल ऑफिस में भी 2000 रुपये के नोट बदलने की सुविधा मिल रही है.
इसका जवाब है, नहीं. इस बारे में तमाम शंकाएं दूर करने के लिए RBI ने सवाल-जवाब का एक फर्रा जारी कर रखा है. उसके मुताबिक 30 सितंबर, 2023 के बाद भी लेनदेन के लिए 2000 रुपये के नोट का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये पूरी तरह वैध होंगे. मगर, सलाह यही रहेगी कि 2000 नोट बैंकों में जमा कर दें या बदलवा दें.
यहां बदले जाएंगे नोटकिसी भी नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर 2000 रुपये के नोट बदलवा सकते हैं. रिजर्व बैंक के 19 रीजनल ऑफिस में भी 2000 रुपये के नोट बदलने की सुविधा मिल रही है. अगर बैंकों में भीड़ है तो RBI के RO में जाकर नोट बदलवा सकते हैं. 2000 रुपये बदलवाने के लिए आपको कोई कागज पतरी नहीं दिखानी होगी. RBI ने बैंकों को इस बारे में निर्देश दिया है. हालांकि, कुछ सरकारी बैंक 2000 के नोट जमा कराने के लिए अलग तरीका अपना रहे हैं. इसलिए नोट बदलवाने के लिए जाते समय कोई भी ID अपने साथ रख लें.
एक बार में 20 हजार रुपये की कीमत के 2000 के नोट बदलवाए जा सकते हैं. मतलब कि एक बार में 10 नोट बदलवा सकते हैं. एक और काम की बात. 2000 का नोट बदलवाने के लिए बैंक खाता होना जरूरी नहीं है. बिना बैंक खाता वाला शख्स भी 2000 का नोट बदलवा सकता है. अगर कोई बैंक ब्रांच 2000 के नोट बदलने से इनकार करता है तो आप बैंक से इसकी शिकायत कर सकते हैं. बैंक को 30 दिनों के अंदर आपकी शिकायत का जवाब देना होगा. अगर प्रतिक्रिया नहीं आती है तो RBI के इंटीग्रेटेड ओम्बुड्समैन स्कीम के तहत उस बैंक की शिकायत कर सकते हैं.
RBI ने 19 मई, 2023 को 2000 के नोट जारी करने पर रोक लगाने का आदेश दिया था. RBI ने कहा था कि नोटबंदी के बाद नोटों की जरूरतों को पूरा करने के लिए 2000 के नोट लाए गए थे. ये मकसद पूरा हो चुका है. 2018-19 से ही 2000 के नए नोट छपने बंद हो चुके हैं. अब बाजार से भी 2000 के नोटों को वापस लिया जा रहा है. 2000 के जितने नोट वापस लिए जाएंगे, उतनी रकम के अन्य नोट बाजार में उपलब्ध कराए जाते रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः RBI ने 2000 का नोट वापस लिया था, वाकई में अब तक कितना आया, पता चल गया