फरवरी महीने की शुरुआत हो चुकी है. आमतौर पर हर महीने की शुरुआत कई ऐसे बदलावों से होती है जिसका असर हमारी-आपकी जेब पर पड़ता है. फरवरी में भी आपके काम के कई ऐसे कई बदलाव होने वाले हैं. फरवरी का महीना इस मायने में भी खास है कि पहली तारीख को आम बजट भी पेश हो रहा है (Budget 2025). इस बजट में भी कई ऐसे एलान हो सकते हैं जिनका आपकी जेब से सीधा वास्ता है. फिर चाहें इनकम टैक्स में मिलने वाली संभावित छूट की बात हो या दूसरे बड़े एलान.
गाड़ियां महंगी, Tax से जुड़ा बड़ा असर, 1 फरवरी से आपकी ज़िंदगी में ये बदलाव आया है
Budget 2025: बजट पेश होने वाले दिन यानी 1 February से ही आपके काम के कई ऐसे कई बदलाव हुए हैं, जिनका असर आपकी रोजमर्रा की ज़िंदगी पर पड़ने वाला है. फरवरी का महीना इस मायने में भी खास है कि पहली तारीख को आम Budget भी पेश होने वाला है. इस बजट में भी कई ऐसे एलान हो सकते हैं जिनका आपकी जेब से सीधा वास्ता है. क्या हैं वे बड़े एलान?

आज हम अगले महीने से होने वाले कई जरूरी बदलावों के बारे में बात करेंगे. उदाहरण के लिए LPG गैस सिलेंडर के दाम में होने वाले बदलाव या अगले महीने बैंकों में होनी वाली छुट्टी की लिस्ट. इसमें से कई बदलाव ऐसे हैं जो कि फरवरी पहली तारीख से ही लागू हो जाएंगे. कुछ आपके काम की ऐसी जानकारी है कि आपको अपना काम 31 जनवरी तक निपटाना ठीक रहेगा. नहीं तो बेवजह आप परेशानी में पड़ सकते हैं. तो चलिए आपको इन सभी जरूरी वित्तीय बदलावों के बारे में एक-एक कर विस्तार से बताते हैं. सबसे पहले बात करते हैं गैस सिलेंडर और CNG और PNG की कीमतों की.
गैस सिलेंडर और CNG-PNG के दामएक तारीख को आपके काम का एक बड़ा बदलाव ईंधन की कीमतों को लेकर हो सकता है. जैसा कि आमतौर पर हर महीने की पहली तारीख को तेल और गैस कंपनियां अपने ईंधन की कीमतों में बदलाव का एलान करती हैं. इस बात की संभावना है कि इस बार 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर कीमतों में बदलाव हो सकता है. इससे पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 जनवरी 2025 से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की थी. जनवरी में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 14 रुपये 50 पैसे कम हुए थे. लेकिन 14 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था.

आखिरी बार घरेलू गैस सिलेंडर का दाम पिछले साल अगस्त को रिवाइज किया गया था. फिलहाल दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर कीमत 803 रुपये बनी हुई है. हालांकि, पिछले साल केन्द्र सरकार ने उज्जवला योजना के तहत मिलने वाले घरेलू LPG सिलेंडर के दामों में 100 रुपये की कटौती की थी. अभी उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए घरेलू गैस सिलेंडर का दाम 603 रुपये है. घरेलू गैस सिलेंडर के अलावा एक फरवरी को CNG और PNG की कीमतों में भी बदलाव देखने को मिल सकता है.
मारुति सुजूकी की गाड़ियां महंगीअगर आप मारुति सुजूकी (Maruti Suzuki) की कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो जल्दी करें. कंपनी ने ऐलान किया है कि वह 1 फरवरी 2025 से अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने वाली है. मारुति सुजूकी ने कहा है कि स्पेयर पार्ट्स और दूसरी चीजों की बढ़ती लागत और कामकाजी खर्चों की वजह से उसे ये कदम उठाना पड़ रहा है. कंपनी का कहना है कि कार बनाने में इस्तेमाल होने वाले सामान जैसे स्टील, एल्यूमीनियम और अन्य जरूरी चीजों के दाम बढ़ गए हैं.
कंपनी के मुताबिक यह बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडलों पर अलग-अलग होगी. इसमें 1,500 रुपये से लेकर 32,500 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी. इकोनॉमिक टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट में कंपनी के हवाले से बताया गया है कि मारुति सुजूकी की सबसे सस्ती कार आल्टो K10 भी करीब 19,500 रुपये तक महंगी होने वाली है. वहीं सबसे ज्यादा कीमत मारुति सेलेरियो (Maruti Celerio) की बढ़ने वाली है. इस कार की कीमत में 30 हजार रुपये से भी ज्यादा का इजाफा होने वाला है.

कंपनी के अपने दूसरे मॉडल S-प्रेसो के दाम 5,000 रुपये तक बढ़ाने जा रही है. अब आपको कंपनी की कुछ प्रमुख कारों की कीमतों में होने वाली बढ़ोतरी के बारे में बताते हैं.
1. Wagon R: 13,000 रुपये
2. Celerio: 32,500 रुपये
3. Swift: 5,000 रुपये
4. Dzire: 10,500 रुपये
5. Baleno: 9,000 रुपये
6. Brezza: 20,000 रुपये और
7. Grand Vitara: 25,000 रुपये तक महंगी होने वाली है.
टैक्स से जुड़े विवादआपके काम की तीसरी महत्वपूर्ण जानकारी की बात करें तो वह टैक्स से जुड़ी है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से चलाई जा रही है विवाद से विश्वास स्कीम की डेडलाइन 31 जनवरी तक है. इस स्कीम के तहत सरकार टैक्सपेयर्स को अपने विवादित टैक्स को कम अमाउंट के साथ निपटाने का मौका दे रही है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर आयोग यानी CBDT ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि अब विवाद से विश्वास योजना का लाभ 31 जनवरी तक मिलेगा. पहली 31 दिसंबर 2024 की डेडलाइन तय की गई थी. CBDT ने कहा है कि नई डेडलाइन तक अगर टैक्सपेयर्स अपने विवादों का निपटारा नहीं करा पाते हैं तो 1 फरवरी 2025 या उसके बाद की जाने वाली घोषणाओं पर विवादित टैक्स डिमांड का 110 परसेंट भुगतान करना होगा.

आम लोग हो या नौकरीपेशा या पेंशनहोल्डर्स. ज्यादातर लोगों को महीने में एक या दो बार या इससे भी ज्यादा बार अपने जरूरी काम निपटाने के लिए बैंक जाना पड़ता है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने फरवरी की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के मुताबिक फरवरी महीने में बैंक 14 दिन बंद रहेंगे. इन 14 दिनों की छुट्टियों में सभी रविवार की छुट्टियां, दूसरे और चौथे शनिवार को होनी वाली छुट्टियां शामिल हैं. फरवरी में 4 रविवार पड़ रहे हैं. इसके अलावा 8 फरवरी और 22 फरवरी को दूसरा और चौथा शनिवार पड़ रहा है. यानी वीकेंड वाली छुट्टियां 6 दिन रहेंगी.

इसके अलावा फरवरी महीने में 8 दिन बैंक और बंद रहेंगे. लेकिन ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में एक साथ नहीं होंगी. इसलिए इस बात को लेकर बिल्कुल भी कन्फ्यूज न हों कि देशभर में 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. फरवरी में कई राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और राजस्थान में अलग अलग तारीख को कुछ त्योहार हैं.
उदाहरण के लिए 3 फरवरी को सरस्वती पूजा के मौके पर त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे. 11 फरवरी को तमिलनाडु में थाईपुसम के मौके पर बैंक बंद रहेंगे. इसी तरह 26 फरवरी को यूपी, महाराष्ट्र, हिमाचल, उत्तराखंड समेत कई अन्य राज्यों में महाशिवरात्रि के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.
10 लाख तक की इनकम, टैक्स फ्री होगी?इन जरूरी बदलावों के अलावा 1 फरवरी को आपके काम के कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. एक फरवरी को मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करेगी. इसलिए बजट से जुड़े सभी ऐलान पर सबकी नजरें लगी हुई हैं. बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि आगामी आम बजट सरकार इनमक टैक्स में बड़ी छूट का ऐलान कर सकती है. इसके तहत सरकार 10 लाख रुपये तक की सालाना इनकम को टैक्स-फ्री कर सकती है. साथ ही 15 लाख से 20 लाख रुपये तक की सालाना इनकम वाले लोगों के लिए एक नया 25 परसेंट वाला टैक्स स्लैब की घोषणा कर सकती है. इसके अलावा सरकार बजट में नया आयकर कानून पेश कर सकती है.

ये तो हो गए एक फरवरी से होने वाले आपके काम के बदलावों की. लेकिन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO ने अपने सदस्यों को राहत देने के लिए कुछ नियमों में बदलाव किया है. नए नियमों के मुताबिक अब ईपीएफओ पोर्टल में कर्मचारियों को अपने नाम से लेकर जन्म तिथि की तारीख में बदलाव के लिए किसी तरह के डॉक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं पड़ेगी. दरअसल EPFO ने अपने सिस्टम में कई अपडेट किये गए हैं. इसके चलते EPFO के सदस्यों का काम काफी आसान हो गया है. अब सदस्य बिना कोई दस्तावेज जमा किए आसानी से अपनी पर्सनल जानकारी एडिट कर सकते हैं. जैसे सदस्य अपने नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, राष्ट्रीयता, माता-पिता का नाम, मैरिज स्टेटस, पत्नी का नाम वगैरह में खुद बदलाव कर सकते हैं और इसके लिए किसी तरह का दस्तावेज जमा करने की जरूरत नहीं है.
ये फरवरी महीने में होने वाले जरूरी बदलाव थे. इसमें से कई बदलाव ऐसे हैं जो कि फरवरी पहली तारीख से ही लागू हो जाएंगे.
वीडियो: खर्चा पानी: 15 लाख तक है कमाई तो टैक्स में मिलेगी छूट? क्या होगा बजट 2025 में?