The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

Budget 2024 Live: टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं, सैलरीड क्लास को फायदा नहीं, मोदी बोले- ये देश के निर्माण का बजट

Budget 2024 live updates: बजट भाषण के दौरान निर्मला सीतारमण ने बताया कि फिलहालसरकार ने डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स की दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसलाकिया है. हालांकि स्टार्टअप के लिए टैक्स छूट की सीमा एक साल के लिए बढ़ाई गई. 

post-main-image
बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण
LIVE UPDATES
1:36 PM
फरवरी 1, 2024

'बजट अगर विकास के लिए नहीं है, तो वो बेकार है'- अखिलेश यादव क्या-क्या बोले?

Budget 2024 पर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है-

'कोई भी बजट अगर विकास के लिए नहीं है और कोई भी विकास अगर जनता के लिए नहीं है तो वो व्यर्थ है.

भाजपा सरकार ने जनविरोधी बजटों का एक दशक पूरा करके एक शर्मनाक रिकार्ड बनाया है, जो फिर कभी नहीं टूटेगा, क्योंकि अब सकारात्मक सरकार आने का समय हो गया है.

ये भाजपा का विदाई बजट है.'
 

 

ये भी पढ़ें:- अंतरिम बजट में निर्मला सीतारमण ने बिना कोई बड़ा ऐलान किये भी कुछ ऐलान तो किये हैं

1:22 PM
फरवरी 1, 2024

Budget पर PM मोदी बोले- 'ये बजट युवा, गरीब, महिला और किसान पर केंद्रित'

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'ये बजट विकसित भारत के 4 युवा, गरीब, महिला और किसान पर आधारित है. ये देश के निर्माण का बजट है. इसमें 2047 के भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है. मैं निर्मला जी और उनकी टीम को बहुत बधाई देता हूं. इसमें भारत की यंग एस्पिरेशन का प्रतिबिंब है.'

उन्होंने आगे कहा, 'अब हमने 2 करोड़ और नए घर बनाने का लक्ष्य रखा है. पहले हमने 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसे बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है. इस बजट में गरीब और मध्यम वर्ग को एम्पॉवर करने पर जोर दिया गया है.'

 

ये भी पढ़ें:- बजट भाषण में मोदी सरकार की कौन सी उपलब्धियां गिना गईं वित्त मंत्री?

1:06 PM
फरवरी 1, 2024

Budget 2024 में इन 5 सेक्‍टर्स पर फोकस रहा है, किन्हें मिलेगा फायदा?

1. महिलाओं के लिए: करीब 1 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनीं. अब 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है. इसके अलावा आशा बहनों को भी आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाएगा.

2. युवाओं के लिए: तीन हजार नए IIT खोले गए हैं. 54 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है. एशियाई खेलों में भारत के युवाओं को कामयाबी मिली है.

3. गरीबों के लिए: सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला. गरीब कल्याण योजना में 34 लाख करोड़ खातों में भेजे.

4. किसानों के लिए: पीएम किसान योजना से 11.8 करोड़ लोगों को आर्थिक मदद मिली है.

5. सरकार मिडिल क्लास के लिए आवास योजना लाएगी. अगले 5 साल में 2 करोड़ घर बनाए जाएंगे. पीएम आवास के तहत 3 करोड़ घर बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें:- बजट में इनकम टैक्स को लेकर वित्त मंत्री ने क्या ऐलान किया?

12:53 PM
फरवरी 1, 2024

बजट में आम लोगों से जुड़ी 2 बड़ी बातें

1. इनकम टैक्स स्लैब: सरकार ने आम आदमी को इस बार इनकम टैक्स में कोई राहत नहीं दी है. टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया.

2. कुछ भी सस्ता या महंगा नहीं हुआ: इस बार बजट में कुछ भी सस्ता या महंगा नहीं हुआ है. ऐसा क्यों? ऐसा इसलिए क्योंकि 2017 में लागू किए गए GST के बाद से बजट में केवल कस्टम ड्यूटी, एक्साइज ड्यूटी को बढ़ाया या घटाया जाता है, जिसका असर गिनी-चुनी चीजों पर पड़ता है.

ये भी पढ़ें:- वित्त मंत्री का बजट भाषण ख़त्म हो गया, घंटे भर की बातें 3 मिनट में जान लीजिए!

12:48 PM
फरवरी 1, 2024

मिडिल क्लास का हाथ खाली, इनकम टैक्स में कोई राहत नहीं... अभी है ये स्लैब

लोगों को उम्मीद थी कि पिछले अंतरिम बजट यानी 2019 की तरह ही लोगों को आयकर में कुछ राहत मिलेगी, लेकिन मायूसी हाथ लगी है. इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आयकर में कोई बदलाव नहीं करने का ऐलान किया गया है.

बजट 2023-24 पेश किया गया ये नया टैक्स स्लैब (New Tax Regime) है-

0 से तीन लाख पर 0 फीसदी

3 से 6 लाख पर 5 फीसदी

6 से 9 लाख पर 10 फीसदी

9 से 12 लाख पर 15 फीसदी

12 से 15 लाख पर 20 फीसदी

15 से ज्यादा लाख पर 30 फीसदी

पुराना इनकम टैक्स स्लैब (Old Tax Regime)-

2.5 लाख तक- 0 फीसदी

2.5 लाख से 5 लाख तक- 5 फीसदी

5 लाख से 10 लाख तक- 20 फीसदी

10 लाख से ऊपर- 30 फीसदी

12:20 PM
फरवरी 1, 2024

बजट में क्यों नहीं हुए बड़े ऐलान? निर्मला सीतारमण ने खुद बता दिया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘हमने अंतरिम बजट की परंपरा को जारी रखा है. जहां तक कर प्रस्तावों का सवाल है, परंपरा को ध्यान में रखते हुए, मैं टैक्सेशन से संबंधित कोई बदलाव करने का प्रस्ताव नहीं करती हूं और आयात शुल्क सहित प्रत्यक्ष करों और अप्रत्यक्ष करों के लिए समान कर दरों को बनाए रखने का प्रस्ताव करती हूं.'

दरअसल, अंतरिम बजट में किसी तरह की लोकलुभावन घोषणाएं नहीं की जाती हैं. माना जा रहा है कि इसी वजह से सरकार ने किसी तरह की बड़ी घोषणाएं करने से परहेज किया है.

Budget 2024

 

ये भी पढ़ें:- आपके Paytm वाले पैसों का क्या होगा? ये खबर आपके लिए है! 

12:13 PM
फरवरी 1, 2024

Budget 2024 Live: तीन प्रमुख आर्थिक रेलवे कॉरिडोर लागू किए जाएंगे

1) ऊर्जा, खनिज और सीमेंट कॉरिडोर
2) पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर
3) उच्च यातायात घनत्व कॉरिडोर.

मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को सक्षम करने के लिए पीएम गतिशक्ति के तहत परियोजनाओं की पहचान की गई है.

12:06 PM
फरवरी 1, 2024

Budget 2024 Live: बीते 10 साल में दोगुना FDI आया

सीतारमण ने कहा कि FDI यानी फर्स्ट डेवलप इंडिया. 2014-23 के दौरान 596 अरब डॉलर विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) आया. यह 2005-2014 के दौरान आए FDI से दोगुना था. हम विदेशी पार्टनर्स से बाइलेटरल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी कर रहे हैं.

12:04 PM
फरवरी 1, 2024

Budget 2024 Live: 10 साल में तीन गुना टैक्स कलेक्शन बढ़ा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, राजकोषीय घाटा 5.1 फीसदी रहने का अनुमान है. 44.90 करोड़ रुपए का खर्च है और 30 लाख करोड़ का रेवन्यू आने का अनुमान है. 10 साल में इनकम टैक्स कलेक्शन तीन गुना बढ़ गया है. मैंने टैक्स रेट में कटौती की है. 7 लाख की आय वालों को कोई कर देय नहीं है. 2025-2026 तक घाटा को और कम करेंगे.

11:58 AM
फरवरी 1, 2024

Budget 2024 LIVE : इनकम टैक्स स्लैब में नहीं हुआ कोई बदलाव

निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान आयकर को लेकर किसी भी तरह की नई घोषणा नहीं की है. इनकम टैक्स स्लैब वही बना रहा.

11:55 AM
फरवरी 1, 2024

Budget 2024 LIVE: बजट में महिलाओं-बच्चों पर ध्यान, मध्यम वर्ग के लिए आवास योजना

निर्मला सीतारमण ने बताया कि हमारी सरकार सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीनेशन पर ध्यान देगी. मातृ और शिशु देखरेख की योजनाओं को व्यापक कार्यक्रम के अंतर्गत लाया गया. 9-14 साल की लड़कियों के टीकाकरण पर ध्यान दिया जाएगा.

सरकार मिडिल क्लास के लिए आवास योजना लाएगी. अगले 5 साल में 2 करोड़ घर बनाए जाएंगे. पीएम आवास के तहत 3 करोड़ घर बनाए गए हैं

11:50 AM
फरवरी 1, 2024

Budget 2024 LIVE: छोटे शहरों को जोड़ने के लिए 517 नए रूट पर UDAN स्कीम लाएगी सरकार

छोटे शहरों को जोड़ने के लिए 517 नए रूट पर UDAN स्कीम लाएगी सरकार. 40,000 रेल डब्बों को वंदे भारत स्टैंडर्ड डब्बों में बदला जाएगा.

11:44 AM
फरवरी 1, 2024

Budget 2024 LIVE: 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य, तीन नए रेल कॉरिडोर शुरू होंगे

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि लखपति दीदी को बढ़ावा दिया जाएगा. 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ का निर्णय लिया है. 9 करोड़ महिलाओं के जीवन में बदलाव आया है. लखपति दीदी से आत्मनिर्भरता आई है. आंगनबाड़ी कार्यक्रमों में तेजी लाई जाएगी. अब तक एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया.

वित्त मंत्री ने आगे कहा कि तीन रेल कॉरिडोर शुरू किए जाएंगे. यात्री ट्रेनों के परिचालन में सुधार किया जाएगा. पीएम गति शक्ति योजना में काम तेज किया जाएगा. माला-भाड़ा परियोजना को भी विकसित किया जाएगा. 40 हजार नॉर्मल रेल डिब्बों को वंदे भारत में बदला जाएगा. हवाई अड्डों की संख्या बढ़ गई है. विमानन कंपनियां एक हजार विमानों का ऑर्डर देकर आगे बढ़ रही हैं.

ये भी पढ़ें:- NPS, FAStag, होम लोन सहित ये 5 नियम 1 फरवरी से बदल गए, अब जेब पर बोझ बढ़ेगा या घटेगा?

11:39 AM
फरवरी 1, 2024

Budget 2024 LIVE: डेयरी किसानों की मदद के लिए सरकार योजना लाएगी

डेयरी किसानों की मदद के लिए सरकार योजना लाएगी. कृषि के लिए मॉडर्न स्टोरेज, सप्लाई चेन पर फोकस, सरसों, मूंगफली की खेती के लिए सरकार और बढ़ावा देगी, मत्स्य योजना को बढ़ावा देने के लिए काम किया जाएगा, सी-फूड एक्सपोर्ट दोगुना करने का लक्ष्य, सरकार 5 इंटीग्रेटेड एक्वा पार्क्स खोलेगी.

11:35 AM
फरवरी 1, 2024

Budget 2024 LIVE: हमारा GDP यानी गवर्नेंस, डेवलपमेंट और परफॉर्मेंस पर जोर

हमने पारदर्शी, जवाबदेह, लोक केंद्रित और विश्वास आधारित प्रशासन दिया है. देश में निवेश की स्थिति अच्छी है. हमने 390 यूनिवर्सिटी की स्थापना की है. GST से वन मार्केट, वन टैक्स किया. भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर एक परिवर्तनकारी पहल है.

11:31 AM
फरवरी 1, 2024

Budget 2024 LIVE: गरीब परिवारों को फ्री में मिलेगी 300 यूनिट बिजली, 3 करोड़ घर बनाए

हमारी सरकार समावेशी विकास को बढ़ावा देती है. प्रत्येक भारतीय की आकांक्षा को पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए कोरोना की चुनौतियों के बावजूद ग्रामीण क्षेत्र के 3 करोड़ घरों को बनाने का लक्ष्य हमने प्राप्त कर लिया है. अगले पांच वर्षों में 2 करोड़ और घरें बनाने का काम पूरा किया जाएगा. देश के 1 करोड़ घरों को सौर उर्जा के जरिए 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी.

 ये भी पढ़ें:- आपके Paytm वाले पैसों का क्या होगा? ये खबर आपके लिए है!

11:24 AM
फरवरी 1, 2024

Budget 2024 Live: निर्मला सीतारमण के अब तक के बजट भाषण की 4 खास बातें

# स्किल इंडिया मिशन में 1.4 युवाओं को ट्रेंड किया गया. 3000 नए आईटीआई बनाए गए.

# बीते सालो में सरकार 25 करोड़ लोगों की गरीबी दूर करने में कामयाब रही है. हमारी सरकार का उद्देश्य सामाजिक न्याय कायम करना है. सरकार सर्वांगीण और सर्वसमावेशी विकास के लिए काम कर रही है.

# पीएम मुद्रा योजना के तहत 22.5 लाख करोड़ मूल्य के 43 करोड़ लोन मंजूर किए गए. महिला उद्यमियों को 30 करोड़ मुद्रा योजना ऋण दिए गए. 11.8 करोड़ किसानों को वित्तीय सहायता दी गई.

# सरकार ने 20 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला. गरीब कल्याण योजना में 34 लाख करोड़ रुपए खातों में भेजे.

ये भी पढ़ें:- NPS, FAStag, होम लोन सहित ये 5 नियम 1 फरवरी से बदल गए, अब जेब पर बोझ बढ़ेगा या घटेगा?

11:18 AM
फरवरी 1, 2024

Budget 2024 Live: हमने भ्रष्टाचार को खत्म किया है

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, हर घर जल, सभी के बिजली, गैस, वित्तीय सेवाएं और बैंक अकाउंट खोलने के लिए काम किया है. खाद्यान्न की चिंताओं को दूर किया है. 80 करोड़ लोगों को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया है. मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा किया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आय बढ़ी है. 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बन जाएगा. हम लोगों को सशक्त बनाने का काम कर रहे हैं. हमने भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को खत्म किया है.
 



ये भी पढ़ें:- आपके Paytm वाले पैसों का क्या होगा? ये खबर आपके लिए है!

11:12 AM
फरवरी 1, 2024

Budget 2024 Live: वित्तमंत्री ने कहा- हम सबका साथ, सबका विश्वास और सबके प्रयास के मंत्र से आगे बढ़े

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया है। निर्मला ने कहा, देश की जनता भविष्य की तरफ देख रहे हैं. वे आशान्वित हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में हम आगे बढ़ रहे हैं. जब पीएम मोदी ने 2014 में काम शुरू किया तब बहुत ज्यादा चुनौतियां थीं। जनता के हित में काम शुरू किए हैं. जनता को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर दिए हैं. देश में नया उद्देश्य और उम्मीद जगी है. जनता ने हमें दूसरी बार सरकार में चुना. हमने व्यापक विकास की बात की. सबका साथ, सबका विश्वास और सबके प्रयास के मंत्र से आगे बढ़े.

ये भी पढ़ें:- शेयर बाजार खुलते ही Paytm के स्टॉक धड़ाम, 152 रुपये की गिरावट के साथ लोअर सर्किट लगा 

11:09 AM
फरवरी 1, 2024

Budget 2024 Live: 'देश को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर मिले'

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया है. निर्मला ने कहा, देश की जनता भविष्य की तरफ देख रहे हैं. वे आशान्वित हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में हम आगे बढ़ रहे हैं. जब पीएम मोदी ने 2014 में काम शुरू किया तब बहुत ज्यादा चुनौतियां थीं. जनता के हित में काम शुरू किए हैं. जनता को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर दिए हैं. देश में नया उद्देश्य और उम्मीद जगी है. जनता ने हमें दूसरी बार सरकार में चुना. हमने व्यापक विकास की बात की. सबका साथ, सबका विश्वास और सबके प्रयास के मंत्र से आगे बढ़े.


ये भी पढ़ें:- आम बजट से कैसे अलग है अंतरिम बजट? जान लीजिए.

10:48 AM
फरवरी 1, 2024

Budget 2024 Live: बजट से पहले शेयर-बाजार फ्लैट खुला, सेंसेक्स 40 अंक चढ़ा

मोदी सरकार के अंतरिम बजट से पहले भारतीय शेयर बाजार आज फ्लैट खुला. सेंसेक्स 28 अंक की गिरावट के साथ 71,723 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी में 11 अंक की तेजी है, ये 21,737 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, RBI की कार्रवाई के बाद पेटीएम के शेयर में करीब 20% की गिरावट है.

 ये भी पढ़ें:- आपके Paytm वाले पैसों का क्या होगा? ये खबर आपके लिए है!

10:40 AM
फरवरी 1, 2024

Budget 2024 Live: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने निर्मला सीतारमण को मिठाई खिलाई

बजट को मंजूरी दिलाने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कैबिनेट मीटिंग से पहले राष्ट्रपति भवन पहुंची थीं. वहां बजट को मंजूरी देने के बाद राष्ट्रपति ने निर्मला सीतारमण का मुंह मीठा कराया.

राष्ट्रपति भवन में गुरुवार सुबह ली गई तस्वीर, इसमें राष्ट्रपति निर्मला सीतारमण का मुंह मीठा कराती हुई नजर आ रही हैं।

ये भी पढ़ें:-बजट से थी राहत की उम्मीद, सिलेंडर के दाम ने आफत बढ़ा दी!

10:33 AM
फरवरी 1, 2024

Budget 2024 Live: मोदी कैबिनेट ने भी बजट पर लगाई मुहर

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद मोदी कैबिनेट ने भी बजट पर मुहर लगा दी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लगातार छठवीं बार बजट पेश करेंगी. चुनावी वर्ष है, इसलिए ये अंतरिम बजट है. थोड़ी देर में वित्त मंत्री का संसद में बजट सत्र का भाषण शुरू होगा.

ये भी पढें:- आम बजट से कैसे अलग है अंतरिम बजट? जान लीजिए.

10:24 AM
फरवरी 1, 2024

Budget 2024 Live: 'उम्मीद है कि सीतारमण वादे पूरे करेंगी'

केंद्रीय बजट पेश होने से पहले कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने कहा, उम्मीद है कि निर्मला सीतारमण उन वादों को पूरा करेंगी जिन्हें उन्होंने स्वीकार किया था. वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने के बजाय उन्हें बेरोजगारी, किसानों का दर्द, MSME सेक्टर की समस्याएं और मूल्य वृद्धि जैसे मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए. MDMK सांसद वाइको ने आज सरकार के अंतरिम बजट पर कहा, वे देश के लोगों की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश करेंगे.

10:10 AM
फरवरी 1, 2024

Budget 2024 Live: राष्ट्रपति ने दी इजाजत, अब पीएम की कैबिनेट देगी मंजूरी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्रीय बजट 2024-25 को मंजूरी दे दी है. इसके बाद अब कैबिनेट की बैठक हो रही है, जिससे इसे मंजूरी मिलनी है.

10:02 AM
फरवरी 1, 2024

Budget 2024 Live: संसद में कैबिनेट की बैठक शुरू

प्रधानमंत्री मोदी संसद पहुंच गए हैं. वहां कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है. इसमें अंतरिम बजट को मंजूरी दी जाएगी. इसके अलावा, कैबिनेट की बैठक में 7-8 एजेंडे और भी रखे जाएंगे. थोड़ी देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी संसद पहुंचेंगी. वे अभी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मंजूरी लेने राष्ट्रपति भवन पहुंची थीं.

10:00 AM
फरवरी 1, 2024

Budget 2024 Live: बजट की कॉपी संसद भवन में पहुंचाई गईं

बजट की कॉपी संसद भवन में पहुंचाई गईं. ये कॉपी दोनों सदनों के सदस्यों को दी जाएंगी.
 

9:55 AM
फरवरी 1, 2024

संसद में बजट भाषण सुबह 11 बजे होगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज रिकॉर्ड लगातार छठी बार पेश करेंगी. घर से निकल चुकी हैं. उधर, विपक्ष की तरफ से महंगाई-बेरोजगारी पर हल्लाबोल की तैयारी की जा रही है. तय परंपरा के मुताबिक, फोटो सेशन के बाद वित्त मंत्री बजट के लिए मंजूरी लेने राष्ट्रपति भवन पहुंच रही हैं. उसके बाद वो संसद पहुंचेंगी और कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी मिलेगी.

9:08 AM
फरवरी 1, 2024

budget 2024 से जुड़ी सारी जानकारी यहां से लें

budget 2024 से जुड़ी सारी जानकारी यहां से लें. सिर्फ The Lallantop पर 

7:08 PM
जनवरी 31, 2024

बजट से जुड़ी हर जानकारी यहां मिलेगी. क्या मिलेगा आपको और क्या आपकी जेब से जाएगा.

बजट से जुड़ी हर जानकारी यहां मिलेगी. क्या मिलेगा आपको और क्या आपकी जेब से जाएगा.