1 फ़रवरी को बजट पेश होना है. काफ़ी लोगों की निगाहें टैक्स स्लैब पर होंगी. 'बचत' एक ऐसा मसला है जो हमेशा हमारी सोच का हिस्सा बना रहता है. तो आइए 'बजट 2022' सीरीज़ में आपको बताते हैं कि कैसे और किन तरीक़ों से आप ज़्यादा से ज़्यादा टैक्स बचा सकते हैं.
ये तरीक़े अपनाकर आप ज्यादा से ज्यादा टैक्स बचा ले जाओगे और कानून भी आपका साथ देगा
अगर लगता है कि डेढ़ लाख रूपये से ज़्यादा की सेविंग्स नहीं कर सकते, तो फिर ज़रा ये पढ़ लो.

प्रतीकात्मक तस्वीर