The Lallantop

ट्रंप के टैरिफ वार से भारतीय बाजार बेजार, सेंसेक्स 350 और निफ्टी 150 अंकों से ज्यादा फिसला

Donald Trump के टैरिफ से जुड़े बयान के बाद भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. Stock Exchange खुलते ही BSE सेंसेक्स 350 अंको से ज्यादा गिर गया. जबकि निफ्टी में भी 150 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई है.

post-main-image
भारतीय शेयर बाजार में फिर से गिरावट दर्ज हुई है. (इंडिया टुडे)

डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के कनाडा (Canada) और मैक्सिको (Mexico) पर प्रस्तावित टैरिफ लागू करने के एलान का असर पूरी दुनिया के बाजारों में दिख रहा है. भारतीय बाजार भी इससे अछूता नहीं है. 4 मार्च को शेयर बाजार खुलते ही BSE सेंसेक्स 350 अंको से ज्यादा गिर गया. जबकि निफ्टी में भी 150 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई है.

शेयर बाजार खुलते ही सेंसक्स 0.45 प्रतिशत गिरकर 72,753.64 पर आ गया जबकि निफ्टी 0.64 प्रतिशत गिरकर 21, 979 पर आ गया. सभी प्रमुख 13 सेक्टर्स में गिरावट दर्ज हुई है. वहीं स्मॉल कैप और मिड कैप में लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट आई है.

विदेशों से मिल रहे थे संकेत 

शेयर बाजार में सुस्ती के संकेत पहले ही विदेशी बाजारों से मिल रहे थे. 3 अप्रैल को डाउ जोंस से लेकर S & P तक रेड जोन में बंद हुए थे. DOW Jones 1.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 43, 191. 24 पर क्लोज हुआ. जबकि S & P 1.76 प्रतिशत लुढ़क कर 5849.72 पर बंद हुआ. इसके अलावा Nasdaq इंडेक्स 2.64 फीसदी की गिरावट के साथ 18,350 पर बंद हुआ था.

ट्रंप के टैरिफ से हाहाकार

डॉनल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर से दुनियाभर के शेयर बाजारों में हलचल दिख रही है. दरअसल ट्रंप ने 3 मार्च को कहा कि कनाडा और मेक्सिको उनके टैरिफ को टाल नहीं सकते. ये टैरिफ 4 मार्च से लागू किए जाने हैं. इन टैरिफ चार्जेज से कनाडा और मेक्सिको से होने वाले 918 बिलियन डॉलर से ज्यादा लागत के अमेरिकी इम्पोर्ट प्रभावित होंगे.

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि वह ट्रंप के द्वारा लगाए गए टैरिफ के जवाब में अमेरिका से इम्पोर्ट किए गए सामानों पर टैरिफ लगाएंगे. उन्होंने कहा, 

यदि अमेरिकी टैरिफ 4 मार्च से लागू हो जाते हैं तो कनाडा 155 बिलियन डॉलर के अमेरिकी सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा.

ये भी पढ़ें - गिरते-गिरते संभल ही नहीं पा रहा शेयर बाजार, ट्रेडिंग करने से पहले वजहें जान लीजिए

अमेरिकी राष्ट्रपति ने इससे पहले 3 मार्च को चीन पर पहले से लागू 10 प्रतिशत टैरिफ को बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने के आदेश पर साइन कर दिया है. इसके जवाब में चीन ने चेतावनी दी है कि वह अपने हितों की रक्षा के लिए नए टैरिफ के खिलाफ जवाबी कदम उठाएगा. 

वीडियो: खर्चा पानी: पिछले 4 महीने में सेंसेक्स कितना गिरा? शेयर मार्केट में गिरावट के कारण क्या हैं?