The Lallantop

1,000 रुपये से भी शुरू कर सकते हैं म्यूचुअल फंड में निवेश, इन स्कीमों ने दिया है बढ़िया रिटर्न

बहुत लोगों का रोना ये रहता है मेरे पास इतने पैसे ही नहीं है कि मैं निवेश शुरू करूं. लेकिन अगर हर महीने एक हजार रुपये भी बचा सकते हैं तो निवेश का सफर शुरू किया जा सकता है.

post-main-image
बेहतर रिटर्न के लिए निवेशकों को कम से कम 5 साल के लिए निवेश करने की सलाह दी जाती है. (तस्वीर साभारः Freepik)

निवेश जितनी जल्दी शुरू हो, फायदा उतना ज्यादा मिलता है. बहुत लोगों का रोना ये रहता है मेरे पास इतने पैसे ही नहीं है कि मैं निवेश शुरू करूं. अगर हर महीने एक हजार रुपये भी बचा सकते हैं तो निवेश का सफर शुरू किया जा सकता है. मार्केट में ऐसे तमाम म्यूचुअल फंड मौजूद हैं जिनमें सौ, 500 से रुपये से लेकर 1,000 रुपये की SIP के साथ निवेश शुरू कर सकते हैं.

SIP यानी सिस्टेमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान पैसे जमा करने का एक तरीका होता है. SIP के तहत निवेशक पैसे डालने की एक तय अवधि चुनता है. उसी के हिसाब से पैसे जमा करता है. SIP हर सप्ताह, हर महीने, 3 महीने, 6 महीने या सालाना आधार पर जमा कर सकते हैं. अगर पहली बार म्यूचुअल फंड में निवेश करने जा रहे हैं तो पहले कुछ जरूर टर्म जैसे कि एक्सपेंस रेशियो, असेसमेंट अंडर मैनेजमेंट (AUM), एक्जिट लोड वगैरह के बारे में जान लेना चाहिए. इसके लिए आप ये आर्टिकल देख सकते हैं. आज हम कुछ ऐसे म्यूचुअल फंड्स स्कीमों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने 1,000 रुपये के निवेश पर 5 सालों में सबसे बढ़िया रिटर्न दिया है.

1. Quant Active Fund

क्वांट एक्टिव फंड ने यह फंड 1 जनवरी 2013 को लॉन्च किया था. यह फंड लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप वाली कंपनी के शेयरों में निवेश करता है. ये फंड लंबे समय में वेल्थ बनाने के लिए सबसे फायदेमंद है. इस फंड के कुछ डिटेल देख लेते हैंः

AUM: 4,337 करोड़ रुपये

एक्सपेंस रेशियो: 0.58%

फंड कैटिगरी: मल्टी कैप

रिस्कः बहुत ज्यादा

फंड मैनेजरः अंकित पांडे, वसव सहगल और संजीव शर्मा

2. Parag Parikh Flexi Cap Fund

पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड को PPFAS म्यूचुअल फंड ऑफर करता है. यह फंड 28 मई 2013 को लॉन्च हुआ था. यह एक ओपन एंडेड डायनैमिक इक्विटी स्कीम है. ये फंड भी लार्ज, मिड और स्मॉल कैप कंपनियों के शेयर और शेयर से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करता है. ये फंड माइक्रोसॉफ्ट, अल्फाबेट, एमेजॉन और मेटा जैसी विदेशी कंपनियों में 18 फीसदी निवेश करता है. इस फंड के कुछ डिटेलः

AUM: 35,965 करोड़

एक्सपेंस रेशियो: 0.72%

फंड कैटिगरी: फ्लेक्सी कैप

रिस्क: बहुत ज्यादा

फंड मैनेजर:  राजीव ठक्कर, रौनक ओनकार, रुकुन ताराचंदानी, राज मेहता

3. PGIM India Flexi Cap Fund

PGIM इंडिया म्यूचुअल फंड हाउस का PGIM इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड भी शेयरों में निवेश करता है. ये फंड 4 मार्च 2015 को लॉन्च हुआ था. ये फंड शेयर, शेयरों से जुड़े इंस्ट्रूमेंट और डेरिवेटिव्स में निवेश करता है. इस फंड के पैसे छोटी से लेकर मझली और बड़ी कंपनियों में लगाए जाते हैं. इसके डिटेल जान लेते हैं:

AUM:  5716 करोड़ रुपये.

एक्सपेंस रेशियो: 0.41%

फंड की कैटिगरी: फ्लेक्सी कैप.

रिस्कः बहुत ज्यादा.

फंड मैनेजर:  ए. आनंद पद्मनाभन, विनय पहारिया, पुनीत पाल, ओजस्वी खिचा.

4. Mirae Asset Emerging Bluechip Fund

मिराए असेट फंड हाउस का मिराए असेट इमर्जिंग ब्लूचिप फंड 1 जनवरी 2013 को लॉन्च हुआ था. ये फंड लार्ज और मिड कैप कंपनियों के शेयरों में निवेश करता है.

AUM: 25,332 करोड़ रुपये.

एक्सपेंस रेशियो: 0.67%

फंड कैटिगरी: लार्ज और मिड कैप

रिस्कः बहुत ज्यादा

फंड मैनेजर: नीलेश सुराना, अंकित जैन

5. Quant Large & Mid Cap Fund

क्वांट लार्ज एंड मिड कैप फंड 1 जनवरी 2013 में लॉन्च हुआ था. ये एक ओपन एंडेड स्कीम है. यानी निवेशक जब चाहें तब निवेश भुना सकते हैं. यह फंड 66.07 फीसदी निवेश घरेलू कंपनियों के शेयरों में करता है. इसका 32.86 फीसदी हिस्सा लार्ज कैप शेयर, 19.43 फीसदी मिड कैप शेयर और 1.65 फीसदी हिस्सा छोटी कंपनियों के शेयरों में जाता है. इसके अलावा ये फंड 7.35 फीसदी निवेश डेट इंस्ट्रूमेंट में भी लगाता है.

AUM: 828 करोड़ रुपये

एक्सपेंस रेशियो: 0.56%

फंड की कैटिगरी: लार्ज एंड मिडकैप

रिस्क: बहुत अधिक

फंड मैनेजर: अंकित पांडे, वसव सहगल, संजीव शर्मा

6. Kotak Equity Opportunities Fund

कोटक इक्विटी अपॉर्चुनिटी फंड डायरेक्ट ग्रोथ भी लार्ज और मिड कैप कंपनियों के शेयरों में निवेश करता है. ये फंड 1 जनवरी 2013 को लॉन्च हुआ था. अगर लंबे समय तक निवेश करके पैसे बनाना चाहते हैं तो इस स्कीम को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं. इसके कुछ मुख्य डिटेलः

AUM: 13,128 करोड़ रुपये

एक्सपेंस रेशियो: 0.49%

फंड कैटिगरी: लार्ज और मिडकैप

रिस्कः बहुत ज्यादा

फंड मैनेजर: हर्षा उपाध्याय

7. एडलवाइज लार्ज एंड मिडकैप फंड

एडलवाइज लार्ज एंड मिडकैप भी एक ओपन एंडेड फंड स्कीम है. ये फंड लार्ज और मिड कैप कैटिगरी में आता है. इसका मतलब है कि फंड बड़ी और मिड कैप वाली कंपनियों के शेयरों में निवेश करता है. शेयर और शेयरों से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में इनवेस्ट करता है.

AUM: 1,937 करोड़

एक्सपेंस रेशियो: 0.53%

फंड कैटिगरी: लार्ज एंड मिडकैप

रिस्कः बहुत ज्यादा

फंड मैनेजर:  अभिषेक गुप्ता, त्रिदीप भट्टाचार्य

8. क्वांट फोकस्ड फंड

क्वांट म्यूचुअल फंड हाउस का क्वांट फोकस्ड फंड एक ओपन एंडेड म्यूचुअल फंड है. यह फंड 25 अगस्त 2008 में शुरू हुआ था. फोकस्ड स्कीम का मतलब है ये फंड चुनिंदा शेयर और शेयरों से जुड़े इंस्ट्रूमेंट ही इनवेस्ट करते हैं. इसके कुछ डिटेल जान लेते हैंः

AUM:  266.74 करोड़ रुपये

एक्सपेंस रेशियो: 0.57%

फंड कैटिगरी: लार्ज कैप

रिस्क: बहुत ज्यादा

फंड मैनेजर: अंकित पांडे, वसव सहगल, संजीव सहगल

9. Sundaram Focused Fund

सुंदरम फोकस्ड फंड फोकस्ड स्कीम है. इसलिए ये फंड उन्हीं चुनिंदा शेयर और शेयरों से जुड़े इंस्ट्रूमेंट निवेश करता है जहां से लॉन्ग टर्म में ज्यादा निवेश मिलने की संभावना रहती है. इसके कुछ अहम डिटेल जान लेते हैंः

AUM: 836 करोड़

एक्सपेंस रेशियो: 1.32%

फंड कैटिगरी: फ्लेक्सी कैप

रिस्क: बहुत ज्यादा

फंड मैनेजर: सुधीर केडिया, रवि गोपालकृष्णन

10. Canara Robeco Emerging Equities Fund

कैनेरा रोबेको इमर्जिंग इक्विटीज फंड 2 जनवरी, 2013 से शुरू हुई थी. ये फंड खास तौर पर उन शेयरों में पैसा लगाता है जिनमें ग्रोथ की काफी अधिक संभावना होती है. इस फंड के डिटेल जान लीजिएः

AUM: 16,791 करोड़ रुपये.

एक्सपेंस रेशियो: 0.56%

फंड कैटिगरी: लार्ज और मिड कैप

रिस्क: बहुत ज्यादा

फंड मैनेजर: श्रीदत्ता भंडवलदार

आखिर में सबसे जरूरी सलाह. फंड चुनते समय ये जरूर सुनिश्चित कर लें कि इस निवेश के साथ आपकी निवेश की जरूरतें पूरी हो रही हों. म्यूचुअल फंड के रिटर्न को लेकर ऊपर जो चार्ट दिया गया है वो आपको सिर्फ मोटा-मोटी अंदाजा देने के लिए है. इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आपको इतना रिटर्न मिलेगा ही मिलेगा.