1 मई 2025 से देश में कुछ नियम (Rule Change From 1st May) बदलने वाले हैं. ये नियम एटीएम से पैसे निकालने, ओला-उबर चार्ज और ट्रेन टिकट से जुड़े हैं. ये नियम हमारे-आपके जैसे आम लोगों की ज़िंदगी को सीधे प्रभावित कर सकते हैं. चलिए एक-एक करके नियम जान लेते हैं.
ATM, FAStag, रेलवे टिकट... ये बड़े बदलाव 1 मई से होने वाले हैं, जेब पर सीधा असर डालेंगे
1st May Rule Change: ये नियम एटीएम से पैसे निकालने, ओला-उबर चार्ज और ट्रेन के टिकट से जुड़े हैं. ये नियम हमारे-आपके जैसे आम लोगों की ज़िंदगी को सीधे प्रभावित कर सकते हैं.

इकॉनमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई जैसे मेट्रो शहरों के एटीएम से अब महीने में सिर्फ तीन बार ही बिना चार्ज कैश निकाल सकेंगे. वहीं, नॉन-मेट्रो शहरों के एटीएम से पांच बार बिना चार्ज कैश निकाल सकेंगे.
यह लिमिट खत्म होने के बाद बैंक हर ट्रांजैक्शन पर 23 रुपये तक चार्ज लगा सकते हैं. 23 रुपये पर टैक्स अलग से लगाया जा सकता है. 1 मई से पहले यह चार्ज 21 रुपये था. CNBC के मुताबिक, एटीएम से अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए 7 रुपये चार्ज देना पड़ सकता है. पहले यह 6 रुपये था.
बीते दिनों ऐसी ख़बरें आई थी कि 1 मई को Fastag ख़त्म हो जाएगा. इसकी जगह GPS बेस्ड सिस्टम के ज़रिए टोल वसूला जाएगा. लेकिन यह सही नहीं है. केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने इसे लेकर स्थिति साफ कर दी थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंत्रालय ने यह साफ कर दिया था कि GPS बेस्ड टोल टैक्स को पूरे देश में लागू करने की फिलहाल कोई प्लान नहीं है. फास्टैग काम करता रहेगा. अगर आप यह सोचकर उसे रिचार्ज नहीं करवा रहे थे कि नियम बदलने वाला है तो आप अपने फास्टैग को रिचार्ज करा सकते हैं.
ओला-उबर के किराए में बदलावटाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, 1 मई से महाराष्ट्र के पुणे, पिंपरी चिंचवड़ और बारामती में ओला, उबर जैसी टैक्सी सर्विस सरकार की ओर से तय किए गए रेट से मुताबिक ही किराया वसूलेंगी. पहले 1.5 किलोमीटर के लिए 37 रुपये ही लिए जा सकेंगे. उसके बाद हर किलोमीटर के लिए 25 रुपये किराया लिया जाएगा. यह सिर्फ महाराष्ट्र के पुणे, पिंपरी चिंचवड़ और बारामती जिलों के लिए ही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेटिंग टिकट वाले लोग स्लीपर या एसी कोच में नहीं चढ़ पाएंगे. वे सिर्फ जनरल कोच में ही ट्रैवल कर सकेंगे. यह बदलाव उन लोगों के लिए बेहद ज़रूरी है जो काउंटर से ट्रेन का टिकट खरीदते हैं. जबकि ऑनलाइन बुक किया गया वेटिंग टिकट अपने आप ही कैंसिल हो जाता है.
इसके अलावा, एडवांस टिकट बुक करने के टाइम को भी बीते दिनों घटा दिया गया था. यह बदलाव भी 1 मई से लागू होगा. इसके बाद से एडवांस टिकट सिर्फ 60 दिन पहले ही बुक हो सकेगी. पहले यह सीमा 120 दिन थी.
LPG कीमतों में बदलावहर महीने की पहली तारीख़ को LPG गैस की कीमतें तय की जाती हैं. 1 मई को भी LPG गैस के दाम बढ़ या घट सकते हैं. दाम बढ़ते हैं तो आम आदमी का बजट बिगड़ सकता है. दाम घटते हैं तो कुछ राहत मिल सकती है. बता दें कि सरकार ने अप्रैल की शुरुआत में घरेलू और कमर्शियल सिलेंडरों की कीमतें बढ़ाई थीं.
वीडियो: बाजीगर फिल्म के राइटर ने शाहरुख के निगेटिव रोल पर क्या कहा?