The Lallantop

Vintage Cars के काफिले में पटौदी की 'Jaguar', लंदन से लौटी 'लाल परी' भी आई नज़र

Vintage Cars, कारों के शौकीनों का पैशन दिखाती हैं. वीडियो में देखें मंसूर अली खान पटौदी से जुड़ी Jaguar समेत क्लासिक कार और बाइक्स.

विंटेज कारें पुराने समय की यादें ताजा कर देती हैं. दुनिया भर में कारों के शौकीनों की कोई कमी नहीं, लेकिन विंटेज कार का मालिक बनना आसान नहीं होता. ये कारें बहुत पुरानी होती हैं और इनकी देखभाल भी महंगी और मुश्किल होती है. दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में हमें कई शानदार विंटेज कारें देखने को मिलीं, साथ ही क्लासिक मोटरसाइकिल्स भी मौजूद थीं. यहां हमारी नज़र इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान की Jaguar पर पड़ी. इसके अलावा, लंदन से घूमकर आई 'लाल परी' भी नजर आई. देखें वीडियो.