अगर आप Uber की सर्विसेस का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक दुखी करने वाली खबर है. कैब राइड कंपनी ने अपने सिस्टम में कुछ बदलाव (Auto is now cash-only) किए हैं. इसके बाद आपको एटीएम जाना पड़ सकता है. दोस्त, पत्नी, भाई, बहन यहां तक की बिल्डिंग के गार्ड भइया से भी मदद लेना पड़ सकती है. अगर ये सब आसपास नहीं हुए तो फिर आपको पक्का Uber वाले भइया से ही मान-मनुहार करना करना पड़ेगी. दरअसल अब Uber Auto के लिए आपको नगद भुगतान करना होगा. ऑटो के लिए अब कंपनी कोई ऑटोमैटिक सर्विस नहीं देने वाली.
Uber Auto लेना है तो जेब में कैश रखना ही होगा, किराया भी आपस में तय होगा
Uber Auto के लिए कंपनी बस अब एक कनेक्टिंग प्लेटफॉर्म के जैसे काम करेगी. किराया भी यूजर और ऑटो वाले भइया के बीच में तय होगा और भुगतान भी नगद (Auto is now cash-only) में ही करना होगा. हालांकि, बाकी सर्विस मसलन कैब, कोरियर, मोटरसाइकिल पहले जैसे चलेंगी.
.webp?width=360)
दरअसल Uber ने ड्राइवर्स के लिए सब्सक्रिप्शन मॉडल पर शिफ्ट होने का मन बनाया है. Uber Auto के लिए कंपनी बस अब एक कनेक्टिंग प्लेटफॉर्म के जैसे काम करेगी. हालांकि, बाकी सर्विस मसलन कैब, कोरियर, मोटरसाइकिल पहले जैसे चलेंगी. लेकिन असल दुख और भी है.
किराया भी तय नहीं होगाआप एकदम ठीक पढ़े हैं. अभी जैसे आप Uber से ऑटो या कैब बुक करते थे तो किराए का मोटा-माटी अंदाजा लग जाता था. अगर कोई बड़ा बदलाव नहीं हो, जैसे रूट या भयंकर ट्रैफिक तो उतना पैसा ही पे करना होता था. मगर अब Uber Auto में ऐसा नहीं होने वाला. स्क्रीन पर सिर्फ अनुमानित किराया ही नजर आएगा.
ये भी पढ़ें: 10 लाख के अल्ले-पल्ले मिलने वाली 5 Star सेफ्टी कारें
इसके बाद आप जानो और ऑटो वाले भइया. मतलब आपस में बात करके सेटल कर लो. एकदम वैसे ही जैसे आप नार्मल ऑटो लेते समय करते हैं. बात बनी तो ठीक वरना आप जानो. कंपनी के मुताबिक,
उबर राइडर और ड्राइवर पार्टनर के बीच किसी भी भुगतान को एकत्र, ट्रैक, नियंत्रित, हस्तक्षेप नहीं करता है
इसके साथ स्क्रीन पर "Auto is now cash-only" मैसेज भी नमूदार होगा. राइड के दरमियान आने वाले टोल, पार्किंग फीस, स्टेट चार्जेस भी यूजर को ही भुगतान करने होंगे. हां अगर ऑटो वाले भइया आपसे UPI पेमेंट लेने को राजी हैं तो फिर कोई दिक्कत नहीं. सब कुछ ठीक रहा, उसके बाद भी अगर ऑटो वाले भइया ने राइड कैंसिल कर दी तो भी Uber का कोई लेना-देना नहीं. फिर उबर का किससे लेना-देना है. ऑटो के लिए सब्सक्रिप्शन मॉडल से.
माने अब कंपनी ऑटो वाले को अपना कमीशन काटकर भुगतान नहीं करेगी बल्कि उसे अपने प्लेटफॉर्म पर रखने के लिए एक तयशुदा चार्ज करेगी. रही बात आपकी तो जो आपको सर्विस इस्तेमाल करना है तो जेब में रोकड़ा डालकर चलिए.
वीडियो: क्या Ola-Uber फोन के आधार पर किराया वसूलते हैं?