The Lallantop

फुल चार्ज में दिल्ली से ताज महल पहुंचा देगा ये Electric Scooter, कंपनी का दावा है

Simple One Electric Scooter का नया अवतार आ गया है. सबसे ज्यादा रेंज देने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रेंज में शामिल इस मॉडल में नए फीचर्स का फायदा मिलेगा. फुल चार्ज में आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से दिल्ली से आगरा जा सकते हैं.

post-main-image
Simple One Gen 1.5 इलेक्ट्रिक स्कूटर की सिंगल चार्ज रेंज 248 किलोमीटर है.

आगरा का ताजमहल देखने के लिए ताज एक्सप्रेस ट्रेन का टिकट लेने की ज़रूरत नहीं है. अब मार्केट में ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर आने लगे हैं, जो आपको जबरदस्त रेंज देते हैं. सिंपल एनर्जी ने भी अपने Simple One Electric Scooter का नया अवतार Gen 1.5 बाजार में उतार दिया है, जिसकी रेंज बढ़ाई गई है. कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में इससे 248 किलोमीटर (IDC) तक का सफर तय किया जा सकता है. मतलब यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दिल्ली से आगरा पहुंचा सकता है. कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बेहतर रेंज के साथ यह पहले की तरह 1.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में ही मिलेगा.

गूगल मैप्स पर चेक किया तो दिल्ली से ताजमहल तक की दूरी लगभग 212 किलोमीटर है. सिंपल वन फुल चार्ज में 248 किलोमीटर की रेंज देता है. इस लिहाज से सिंपल वन से दिल्ली से ताजमहल घूमने जाया जा सकता है. हालांकि, वापस लौटने के लिए आपको इसे चार्ज करना होगा.

Delhi to Taj Mahal Agra Distance
दिल्ली से ताजमहल, आगरा के बीच की दूरी  करीब 212 किलोमीटर है. (फोटो- Google Maps)

पहले सिंपल वन की सिंगल चार्ज रेंज 212 किलोमीटर थी. अब इसे बढ़ाकर 248 किलोमीटर (IDC) कर दिया गया है. रेंज के साथ कंपनी ने इसके फीचर्स को भी अपडेट किया है. टायर में हवा कम है तो टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) तुरंत बता देगा. रीजेनरेटिव ब्रेकिंग और USB चार्जिंग पोर्ट जैसे नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं.

इसमें कुल 5kWh बैटरी पैक की पावर मिलती है, जिसमें 3.7kWh फिक्स्ड और 1.3kWh का पोर्टेबल बैटरी पैक है. 136 किलोग्राम वजन के साथ यह थोड़ा भारी इलेक्ट्रिक स्कूटर है. सोनिक मोड चालू करने पर आप इसे 105 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ा सकते हैं.

7 इंच का डिजिटल डिस्प्ले, रियल-टाइम डेटा, रिमोट एक्सेस और राइड स्टैटिस्टिक्स, बिल्ट-इन टर्न-बाय-टर्न मैप्स, ऑटो-ब्राइटनेस समेत कनेक्टिविटी फीचर्स भी आपकी राइड को स्मार्ट बनाते हैं. सीट के नीचे 30 लीटर जगह दी गई है, जो ठूंस-ठूंसकर सामान रखने की टेंशन से छुटकारा दिला सकती है.

Simple One Electric Scooter Price
Simple One Gen 1.5 में नए फीचर्स का फायदा मिलेगा.

कई लोग टू-व्हीलर चलाते समय स्टैंड ऊपर करना भूल जाते हैं, जिससे एक्सीडेंट का रिस्क बढ़ जाता है. सिंपल वन में इससे बचने का माकूल इंतजाम किया गया है. साइड स्टैंड ऊपर नहीं किया, तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टार्ट ही नहीं होगा. जब आप स्टैंड हटा लेंगे, तब सेंसर्स इसे स्टार्ट करने की इजाज़त देंगे.

सिंपल वन का नया अवतार आने से सबसे ज्यादा रेंज देने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बीच जंग तेज हो गई है. 200 किलोमीटर से ज्यादा की सिंगल चार्ज रेंज में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का भी दावा रहता है. अब देखना होगा कि सिंपल वन किस तरह लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरता है. कंपनी फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के आखिर तक देश भर में 150 शोरूम और 200 सर्विस स्टेशन खोलेगी. इससे कस्टमर्स को इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने और सर्विस कराने में सहूलियत होगी.

वीडियो: महाकुंभ जाने वाली ट्रेन में भीड़ की वजह से 'बांस युद्ध' हो गया