कार खरीदना हमारे देश में एक आसान सा काम है. माने जो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है और आपके पास थोड़े से भी डाउन पेमेंट का जुगाड़ है तो कार का गियर लगने में दिक्कत नहीं आएगी. कौन सी कार खरीदनी है, ये भी आसानी से तय किया जा सकता है. तमाम पोर्टल और ऐप्स उपलब्ध हैं, जो हर कार के डिटेल्स को डिटेल्स में बता देते हैं. आपके लिए पेट्रोल वाली अच्छी होगी या डीजल कार बेहतर होगी? नए जमाने की इलेक्ट्रिक पर मीटर सेट हो जाएगा या फिर हाइब्रिड लेनी चाहिए? सब गुना-गणित हो जाते हैं, मगर कीमत के बारे में कम (Tips to get a discount on a new car) बात होती है.
नई कार खरीदने पर बंपर डिस्काउंट के 4 तगड़े जुगाड़ ये रहे, तीसरे वाले से तो मिलेगा ही मिलेगा!
New Car Discount: नई कार खरीदने की तमाम सलाहें आसानी से मिलती हैं. मसलन डीजल या पेट्रोल ले लो. नए जमाने की इलेक्ट्रिक पर मीटर सेट कर लो या फिर हाइब्रिड बढ़िया रहेगी. मगर कार पर तगड़ा डिस्काउंट कैसे मिलेगा (Tips to get a discount on a new car) उस पर चर्चा कम होती है. हम आपको कुछ ‘कार’ गर तरीके बताते हैं.

बोले तो तमाम सलाहें कौन सी कार लेनी है, उसके लिए मिलती हैं. मगर कार पर तगड़ा डिस्काउंट कैसे मिलेगा उस पर चर्चा कम होती है. तगड़ा डिस्काउंट ना सही अगर थोड़ी बचत भी हो जाए तो क्या बुराई. हम आपको कुछ ‘कार’ गर तरीके बताते हैं.
# महीने के आखिर में शुरुआत- कार खरीदने का सही वक्त कभी भी महीने का पहला और दूसरा हफ्ता नहीं होता. ऐसे ही साल के पहले कुछ महीने भी कार खरीदने का सही समय नहीं है. कोशिश कीजिए कि महीने के आखिर में जाकर कार खरीदें. कंपनियों के अपने सेल्स टारगेट होते हैं और अगर वो पूरे नहीं हुए हैं, तो बढ़िया डिस्काउंट मिलेगा. साल के आखिरी महीने में तो डिस्काउंट की बरसात होती है क्योंकि कार के एक साल पुराने होने का ठप्पा जो लगने वाला होता है. तब प्लान करें तो पक्का फायदा होगा.

# स्पेशल एडिशन कार- किसी भी कार का नार्मल वैरिएंट आमतौर पर खूब बिकता है. इनकी सेल्स को लेकर कंपनी को कोई चिंता नहीं होती. मगर स्पेशल एडिशन के साथ ऐसा नहीं होता. स्पेशल एडिशन माने कोई कार अगर क्रिकेट वर्ल्ड कप के टाइम बाजार में आई और उस पर कुछ गेंद-बल्ले जैसा प्रिंट था तो समय के साथ इनकी डिमांड कम होती जाती है. अगर प्लान करके ऐसी कार लेंगे तो कार कंपनी खुद से आपको बढ़िया डिस्काउंट देगी.
ये भी पढ़ें: कार की सर्विस पर अनाप-शनाप खर्च नहीं करना पड़ेगा, बस इतना सा काम कर लेना
# इंश्योरेंस बाहर से- नई कार खरीदते समय पैसे बचाने का सबसे बढ़िया तरीका. कार कंपनियों के इंश्योरेंस कुछ बैंको या ऐसी सर्विस देने वाली कंपनियों तक सीमित होते हैं. कुछ कार कंपनियां तो अपना ही बीमा उपलब्ध करवाती हैं. ये आमतौर पर महंगे होते हैं. आप चाहें तो खुद से बीमा करवा सकते हैं. अगर नहीं भी करना तो किसी भी पोर्टल से बीमा का डिटेल मंगाकर कंपनी को दरेरा दे सकते हैं. मतलब भइया इससे मैच करो नहीं तो अपना मैच नहीं होगा. ये अपनाई हुई ट्रिक है जो काम करती ही है. बस इतना देख लेना कि प्रीमियम मैच करते समय कोई एडवांस पैसा काटने वाला झोल (compulsory deductible) तो नहीं लगा दिया. मतलब क्लेम के समय जीरो पैसे की जगह कुछ पैसा आपको भरना पड़े. पहले ही देख लेना क्योंकि एक बार चाबी हाथ आने एक बाद कुछ नहीं हो पाएगा.

# क्रेडिट कार्ड से डाउन पेमेंट- आपने कार खरीदनी है तो जाहिर सी बात है कि आपके पास पैसे का इंतजाम होगा. मगर ये पैसा देने की जगह उतना लेनदेन क्रेडिट कार्ड से कर लीजिए अगर आपके पास है तो. बढ़िया रिवार्ड मिलेगा. हो सके तो अपने क्रेडिट कार्ड प्रोवाइडर से बात कर लीजिए. पूरे चांस हैं कि कोई ऑफर मिल जाए. कार्ड कंपनियों के भी कार कंपनियों से टाइअप होते हैं. पता चले कि कोई फलाने दिन पर फलानी कार लेंगे तो बंपर डिस्काउंट मिल रहा होगा.

अब क्या, जाइए. 'बेकार' में टाइम खोटी मत कीजिए और अपनी नई कार ले आइए.
वीडियो: ये हैं 2024 का बेस्ट स्मार्टफोन्स, क्या इस लिस्ट में आपका फोन भी शामिल है?