The Lallantop

ये 5 चीजें अपनी कार में मत रखना वरना...

ऐसी पांच चीजें जो आपको अपनी कार में एकदम नहीं रखनी है. ऐसी चीजें जो हादसे का कारण बन सकती हैं. अरे आप कुछ और समझ लिए. 'वो' आप रख सकते हैं मगर नियम के दायरे में. बाकी हम बता देते.

post-main-image
ये 5 चीजें कार में रखने से 'बे-कार' में टेंशन होगी

कार चलाते समय तमाम तरह की सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. मसलन ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए. ओवर स्पीड नहीं करना है और टल्ली होकर 'गाड़ी तेरा भाई चलाएगा' भी नहीं बोलना है. टायर प्रेशर चेक करने से लेकर नियम से कार सर्विस करने की भी सलाह अक्सर दी जाती है. PUC सर्टिफिकेट से लेकर बीमा की सीमा भी तोड़ने के लिए मना किया जाता है. ठीक बात है क्योंकि ऐसा करते रहने से 'बे-कार' की टेंशन नहीं रहती है. मगर अक्सर ये बात पर ध्यान कम ही जाता है. गाड़ी में क्या रखना और क्या नहीं रखना चाहिए.

कोई बात नहीं. अपन आज इस पर बात करेंगे. बताएंगे ऐसी पांच चीजें जो आपको अपनी कार में एकदम नहीं रखना है. ऐसी चीजें जो हादसे का कारण बन सकती हैं. अरे आप कुछ और समझ लिए. वो आप रख सकते हैं मगर नियम के दायरे में. बाकी हम बता देते.

पानी की बोतल

अरे रुकिए तो सही. ठहरिए तो जरा. हमें आपकी प्यास की चिंता है भाई. हमने ये थोड़े ना कहा कि पानी की बोतल नहीं रखना है. जितना मर्जी और जितनी जरूरत, उतनी बोतलें आप अपनी कार में रख सकते हैं. बस खाली पानी की बोतल का खास ध्यान रखना है. दरअसल कई बार खाली पानी की बोतल सीट के नीचे चली जाती है. अब जो ऐसा ड्राइविंग सीट के पास होता है तो ये बेहद खतरनाक है. बोतल लुढ़की और अगर ब्रेक या एक्सलेटर के पास पहुंची तो हादसे हो सकता है. इसलिए बेहतर होगा कि खाली और भरी और बोतल को उसकी तय जगह पर रखा जाए. अमास-पूनो सीट के नीचे भी झांकते रहें.

5 common items you shouldn't keep in your car
खाली पानी की बोतल 
लाइटर 'भारी' पड़ सकता है

धूम्रपान करना सेहत के लिए हानिकारक है. कार में ऐसा करना और हानिकारक और असुविधाजनक भी है. इसकी गंध जाती ही नहीं. चलिए लेकिन आपका स्वास्थ .आप बेहतर समझते हैं. सिगरेट का तो नहीं पता मगर लाइटर रखना हादसे को न्योता देना है. स्पेशली गर्मी के मौसम में और अगर कार धूप में खड़ी है तो. लाइटर एक पेट्रोल बेस्ड प्रोडक्ट है. आगे बताने की जरूरत नहीं.

5 common items you shouldn't keep in your car
लाइटर 
चश्मा पहनना है सिर्फ

अरे एक सेकंड. चश्मा रखिए. जितने मर्जी रखना रखिए. बस चश्मा को गाड़ी के डैश बोर्ड पर मत रखिए अगर गाड़ी धूप में खड़ी है तो. धूप में गाड़ी के अंदर का तापमान बहुत ज्यादा हो जाता है. इसका असर डैशबोर्ड पर रखे आपके कीमती चश्मे पर पड़ सकता है. बस चट की आवाज आएगी और...

5 common items you shouldn't keep in your car
चश्मा
पावर बैंक तंग करेगा  

कभी यूटिलिटी प्रोडक्ट में टॉप पर रहे पावर बैंक अब तुम मुझे तंग करने वाली कैटेगरी में आ गए हैं. कई एयर लाइन कंपनियों ने तो इनको साथ में रखकर यात्रा करने से ही साफ मना कर दिया है. इसलिए आप भी कार में  पावर बैंक नहीं रखें तो अच्छा. रखें तो सामने की सीट और ग्लोव बॉक्स में तो एकदम नहीं. अगर गाड़ी धूप में खड़ी होने वाली है तो इसे अपने साथ लेकर जाएं.

5 common items you shouldn't keep in your car
पावर बैंक  नहीं रखना है 
परफ्यूम से हो सकता है फ्यूम-फ्यूम

अच्छी खुशबू किसे पसंद नहीं. ऐसे में छोटू परफ्यूम बोतल से अच्छा क्या ही होगा. वही जिसे रिफिल या मिनिएचर कहते हैं. इसको निकालकर आप फुस -फुस करके खुश तो हो लेंगे मगर इसको कार में रखना बहुत खतरनाक है. अपने बैग में रखें वो भी जो कार में नहीं बल्कि आपके साथ रहने वाला हो.

5 common items you shouldn't keep in your car
परफ्यूम बोतल

इसके साथ फोन को भी बंद कार और डैशबोर्ड पर नहीं रखना है. फोन के लिए ज्यादा गर्मी और ठंडी, दोनों ठीक नहीं होती. 

वीडियो: आर्यन खान की वेब सीरीज़ Bads of Bollywood में दिखेगा बॉबी देओल का अलग अवतार