कारों की सेफ्टी रेटिंग हमेशा से चर्चा के गियर में रहती है. बात भले Global NCAP के स्टार्स की हो या देसी Bharat NCAP से मिलने वाले सितारों की. कार कम्पनियां भी सेफ्टी रेटिंग्स को ढोल-नगाड़े बजाकर (Safest Cars Under 10 Lakhs In India) बताती हैं. हालांकि इस मामले में देश की सबसे बड़ी कंपनी Maruti Suzuki का हाथ थोड़ा दबा हुआ था. लेकिन Maruti Suzuki Dzire 2024 के सड़क पर आने के बाद गेम बदल गया है. मारुति की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक Dzire को पूरे पांच सितारा रेटिंग मिली है. माने इसको खरीदने की 'डिजायर' और बढ़ गई है. लेकिन जो आपको कोई और कार लेना हो तो.
10 लाख के अल्ले-पल्ले मिलने वाली 5 Star सेफ्टी कारें
अगर आप 10 लाख के बजट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग्स वाली कार (Safest Cars Under 10 Lakhs In India) तलाश रहे तो आपको 'बेकार' में परेशान होने की कोई जरूरत नहीं. हम आपको 5 स्टार रेटिंग्स वाली 5 कारें बताने वाले हैं. 10 लाख (एक्स-शोरूम) के अल्ले-पल्ले घुम्मी-घुम्मी का जुगाड़ हो जाएगा.
.webp?width=360)
'बेकार' में परेशान होने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि हम आपको 5 स्टार रेटिंग्स वाली 5 कारें बताने वाले हैं. ऐसी कारें जो सेफ्टी में तो टॉप क्लास हैं मगर कीमत में किफायती हैं. 10 लाख (एक्स-शोरूम) के अल्ले-पल्ले घुम्मी-घुम्मी का जुगाड़ हो जाएगा.
Maruti Suzuki Dzire 20243 नए कलर ऑप्शन ब्लू, रेड और ब्राउन के साथ कुल 7 कलर ऑप्शन में आने वाली डिजायर की कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू होकर 10.14 लाख रुपये तक जाती है. पेट्रोल के साथ ही सीएनजी का भी जुगाड़ है. 1.2 लीटर का जेड-सीरीज 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि माइलेज के साथ ही परफॉर्मेंस के मामले में भी काफी जबरदस्त है. पहले के मॉडल के मुकाबले स्पोर्टी लुक में आने वाली नई डिजायर में एलईडी क्रिस्टल विजन हेडलैंप्स, डुअल टोन अलॉय व्हील, डुअल टोन इंटीरियर, 9 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ ही 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड मिलते हैं. कंपनी पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट में 22.41 kmpl और ऑटोमेटिक में 22.61 kmpl मायलेज का वादा भी करती है.

सेफ्टी रेटिंग्स में टाटा की कारों का अपना भौकाल है. Tata Punch भी ऐसी ही एक कार है जो भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स में से एक है. एक्स शोरूम कीमत ₹6.1 लाख से ₹10.2 लाख के बीच में है. पंच में टाटा मोटर्स की इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे एक मजबूत और कॉन्फिडेंट लुक देती है. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल के साथ ही फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट का ऑप्शन मिलता है. 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, कंफर्टेबल सीट्स, 366 लीटर का बूट स्पेस, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल भी आप रख ही लीजिए.
Volkswagen Group की कंपनी स्कोडा की Kushaq मॉडल की सेफ्टी की वजह से खूब चर्चा होती है. मगर कीमत को लेकर गियर अटक जाता है. SUV सेगमेंट की वजह से मामला 15 लाख के पास पहुंच जाता है. इसलिए कंपनी ने 5 स्टार रेटिंग को बरकरार रखते हुए Skoda Kylaq को भारत की सड़कों पर उतारा है. ₹7.89 लाख की एक्स शोरूम से स्टार्ट होने वाली Kylaq में 6 एयरबैग और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. Kylaq में स्कोडा की सिग्नेचर स्टाइलिंग दी गई है. मतलब फ्रंट में स्कोडा की आईकॉनिक बटरफ्लाई शेप्ड ग्रिल के साथ स्प्लिट LED हेडलाइट मिलने वाली हैं. कार में 446-लीटर का बूट स्पेस है, जिसे 60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीट के साथ बढ़ाया जा सकता है. 10.5 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड के दावे के साथ आने वाली इस कार में 1.0-लीटर का 3-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 115hp और 178Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन में आने वाली Nexon में मैनुअल और ऑटोमिटिक गियर बॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं. टाटा नेक्सन को ग्लोबल NCAP और भारत NCAP क्रैश टेस्ट सेफ्टी रेटिंग में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. Tata Nexon की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. बात करें फीचर्स की तो वॉयस असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड लेदरेट सीटें, नया 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, सबवूफर के साथ JBL स्पीकर और ई-शिफ्टर और पैडल शिफ्टर्स के साथ 7-स्पीड DCA ट्रांसमिशन मिलता है.
₹6.65 लाख की शुरुवाती कीमत से मिलने वाली Altroz में 1199 cc से लेकर 1497 cc तक के ऑप्शन मिलते हैं. कंपनी पेट्रोल मॉडल में 23.64 kmpl तक के मायलेज का दावा करती है. इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल, 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल,1.2 लीटर पेट्रोल -सीएनजी और 1.5 लीटर डीजल ऑप्शन मिलते हैं. Tata Altroz को 5 स्टार रेटिंग मिली है. सेफ्टी के लिए इस कार में रियर पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल, ब्रेक स्वे कंट्रोल मिलता है.
अपनी लिस्ट खत्म. रही बात सेफ्टी रेटिंग कैसे तय होती है तो उसके बारे में हमने डिटेल में बात की है. आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
5 स्टार वाली कार लेने से पहले जानें ये रेटिंग मिलती कैसे है?
वीडियो: क्या Ola-Uber फोन के आधार पर किराया वसूलते हैं?