The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Sunil Gavaskar reaction on Rishabh Pant Century viral IND vs ENG

'स्टुपिड, स्टुपिड' से 'सुपर्ब, सुपर्ब'... पंत के फैन हुए सुनील गावस्कर, रिएक्शन देखने लायक है!

Yashasvi Jaiswal और Shubman Gill के बाद अब Rishabh Pant ने भी Leeds Test में सेंचुरी लगा दी. सेंचुरी के बाद उनका सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है, लेकिन जितना वायरल पंत का सेलिब्रेशन है, उतना ही Sunil Gavaskar का रिएक्शन भी है.

Advertisement
Yashasvi Jaiswal, Shubman Gill, Rishabh Pant, Leeds Test, Sunil Gavaskar, India vs England, India tour of England
लीड्स टेस्ट की पहली इनिंग में ऋषभ पंत ने खेली 134 रनों की पारी. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
21 जून 2025 (Published: 07:05 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और शुभमन गिल (Shubman Gill) के बाद अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी लीड्स टेस्ट (Leeds Test) में सेंचुरी लगा दी. वो 134 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इससे पहले ताबड़तोड़ बैटिंग कर टीम इंडिया को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. इस सेंचुरी के साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड्स भी तोड़ दिए हैं. सेंचुरी के बाद उनका सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. लेकिन जितना वायरल पंत का सेलिब्रेशन है, उतना ही सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का रिएक्शन भी है.

दरअसल, पंत ने जैसे ही मेच के दूसरे दिन के पहले सेशन में अपनी सेंचुरी पूरी की. कॉमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर अपने इमोशंस को कंट्रोल नहीं कर सके. पंत ने 99 रन पर छक्का लगाकर अपनी सेंचुरी पूरी की. इसके बाद सुनील गावस्कर ने उनके इस पारी को लेकर कहा, 

सुपर्ब, सुपर्ब, सुपर्ब…

उनका ये रिएक्शन अब सोशल मीड‍िया पर सोशल मीडिया पर खूब पंसद किया जा रहा है. क्योंकि 6 महीने पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऋषभ पंत ने एक खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया था. तब भी कॉमेंट्री सुनील गावस्कर ही कर रहे थे. उन्होंने तब पंत के इस शॉट पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा था,

स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड…

तब भी सुनील गावस्कर के रॉ इमोशन वाला ये रिएक्शन खूब वायरल हुआ था. अब लोग इस बार उनकी सेंचुरी पर उसी रिएक्शन से जोड़कर इसे देख रहे हैं.

ये भी पढ़ें : लीड्स में शतक मारने के बाद बढ़ी कप्तान गिल की मुश्किलें, लग सकता है जुर्माना!

पंत ने धोनी को पछाड़ा

सेंचुरी लगाने के बाद पंत ने समरसॉल्ट लगाकर इसे चिर परिचित अंदाज में सेलिब्रेट किया. इससे पहले, IPL में भी RCB के ख‍िलाफ लीग स्टेज के अंतिम मैच में सेंचुरी जड़ने के बाद पंत ने इसी अंदाज में अपनी सेंचुरी सेलिब्रेट की थी. 

ये पंत की टेस्ट क्र‍िकेट में 7वीं सेंचुरी है. इसी के साथ वो बतौर विकेटकीपर टेस्ट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले इंडियन बन गए.  उन्होंने इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी को पीछे किया. धोनी के नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 6 सेंचुरी हैं. पंत ने 134 रनों की इनिंग्स के दौरान 12 चौके और 6 छक्के जड़े. जब वो 124 रन पर बैटिंग कर रहे थे तब उन्हें विकेटकीपर जेमी स्म‍िथ ने स्टंप्स का मौका गंवाकर जीवनदान भी दिया, लेकिन वो इसका कुछ खास लाभ नहीं उठा सके.

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो, पहले दिन 3 विकेट पर 359 रन से आगे खेलते हुए दूसरे दिन दोनों बैटर्स ने शानदार शुरुआत की. चौथे विकेट के लिए दोनों प्लेयर्स ने 138 रन की अपनी पार्टनरश‍िप को आगे बढ़ाते हुए उसमें 71 रन जोड़े. कप्तान शुभमन गिल के आउट होने के बाद टीम ने आधे घंटे के भीतर 4 विकेट गंवा दिए. इसमें करुण नायर, ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर का विकेट शामिल है. दूसरे दिन पहले सेशन में टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 454 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

वीडियो: पहले टेस्ट में भारत दिखा मजबूत, शुभमन गिल और यशस्वी के आगे बेबस अंग्रेज

Advertisement