The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • rajasthan jhunjhunu lift colla...

झुंझुनूं हादसा: लिफ्ट में फंसे थे 15 लोग, 1 की मौत, 3 घायल

Rajasthan के Kolihan Mine में लिफ्ट की रस्सी टूट गई थी. लिफ्ट के अंदर फंसे 15 लोगों में से 1 की मौत हो गई है.

Advertisement
Rajasthan lift accident
14 अधिकारी अब भी फंसे हुए हैं. (तस्वीर साभार: ANI)
pic
रवि सुमन
15 मई 2024 (Updated: 15 मई 2024, 15:18 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान (Rajasthan) के झुंझुनूं स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) की कोलिहान खदान (Kolihan Mine) में लिफ्ट टूट गई. 14 मई की रात को खेतड़ी इलाके में हुए इस हादसे में 15 लोग फंस गए थे. 1 व्यक्ति की मौत हो गई है और 3 अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान मुख्य विजिलेंस अधिकारी उपेंद्र पांडे के रूप में हुई है. सभी लोग करीब 1800 फीट गहरी खदान में फंसे हुए थे. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और बचाव दल की टीम पहुंच गई थी.

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 15 घंटों से अधिक देर तक बचाव कार्य किया गया. मौके पर एंबुलेंस, डॉक्टर और प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती की गई थी. लिफ्ट के एक्जिट वाले गेट के पास करीब आधा दर्जन एंबुलेंस खड़े किए गए थे. डॉक्टरों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया था. रेस्क्यू के लिए SDRF की टीम भी मौके पर मौजूद थी. फंसे हुए लोगों तक खाना और दवाई भी भेजा गया था.

ये भी पढ़ें: लिफ्ट का ब्रेक फेल हुआ, ऊपर की ओर तेजी से उठी और छत तोड़ दिया, नोएडा की सोसायटी में 3 घायल

फंसे हुए अधिकारियों के नाम-

  • जीडी गुप्ता (KCC इकाई प्रमुख)
  • उपेंद्र पांडे (मुख्य विजिलेंस अधिकारी)
  • एके शर्मा (कोलिहान खदान के उप महाप्रबंधक)
  • विकास पारीक (पत्रकार)
  • एके बैरा
  • अर्णव भंडारी
  • यशोराज मीणा
  • वनेंद्र भंडारी
  • निरंजन साहू
  • करणसिंह गहलोत
  • प्रीतम सिंह
  • हरसीराम
  • भागीरथ

ये हादसा तब हुआ जब विजिलेंस टीम कंपनी के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के साथा कंपनी का निरीक्षण कर रही थी. ये सब लोग शाफ्ट के नीचे गए. इसके बाद लिफ्ट से वापस आते वक्त लिफ्ट की एक रस्सी टूट गई. इसके बाद अफरातफरी मच गई. पत्रकार विकास पारीक बतौर फोटोग्राफर विजिलेंस टीम के साथ गए थे.

मौके पर खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि वो चुनाव प्रचार के लिए हरियाणा गए थे लेकिन सूचना मिलते ही तुरंत क्षेत्र में पहुंच गए. उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है, अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. 

वीडियो: नोएडा में कुत्ते को लेकर फिर बवाल, लिफ्ट में रिटायर्ड IAS ने महिला को जड़ा थप्पड़

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement