लोकसभा चुनाव 2024 के तीन चरण पूरे हो चुके हैं. 283 सीटों पर वोट डाले जा चुकेहैं. राजनीतिक पार्टियां और उनके समर्थक सोशल मीडिया पर अपने-अपने हिस्से के दावेकर रहे हैं. इन्हीं सब के बीच यूपी की पूर्व सीएम मायावती का एक वीडियो वायरल है.दावा है कि इसमें वे बीजेपी को वोट देने की बात कह रही हैं. दावे के मुताबिकमायावती कह रही हैं, “श्री नरेंद्र मोदी जी ने तो आपको फ्री में राशन दिया है, तोआप पर जो ये कर्ज है, उसे आपको इस चुनाव में अदा करना है, वोट के रूप में. बीजेपीको वोट देकर.”