लैपटॉप और कमोड फटने की तस्वीरों को लेबनान ब्लास्ट का बताया जा रहा है, पड़ताल में कुछ और ही निकला
सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हैं, जिन्हें लेबनान पर हुए हालिया हमले का बताकर शेयर किया जा रहा. एक तस्वीर लैपटॉप की वायरल है जिसके चीथड़े उड़े हैं, वैसी ही एक फोटो कमोड की शेयर की जा रही है जिसके परखच्चे उड़े हैं.
शुभम सिंह
21 सितंबर 2024 (Published: 15:05 IST)