Jharkhand elections के दूसरे चरण में 38 सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डालेजाएंगे. इसी के साथ बयानबाजी को तेज हो गई है. इन्ही सब के बीच झारखंड BJP अध्यक्षBabulal Marandiकी एक वीडियो क्लिप Social Media पर वायरल है. वीडियो में वो पीएम Narendra Modi कीआलोचना करते नज़र आ रहे हैं. वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि मोदी जी अब तो समाज कोआपस में लड़ा रहे हैं. हिंदू-मुस्लिम के बीच में. कभी गाय के नाम पर, कभी धर्मांतरणके नाम पर, कभी लव-जिहाद के नाम पर. लोगों ने इस काम के लिए सरकार नहीं चुनी थी.आगे क्या कहा जानने के लिए देखें वीडियो?