अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने में लगभग 10 दिन बाकी है. उससे पहलेसोशल मीडिया पर राम मंदिर और अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम को लेकर कई वीडियो औरफोटो शेयर किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल है जिसमें भालुओं का झुंडदेखा जा सकता है. यूजर्स इसे शेयर करके दावा कर रहे हैं कि वीडियो अयोध्या का है.रामायण में भालुओं का विशेष स्थान है. लंका पर चढ़ाई करने के दौरान भगवान राम केसेनापति जामवंत नाम के एक भालू थे. देखिए वीडियो.