The Lallantop
Advertisement

मेरे लिए स्ट्राइक रेट... पंजाब के बोलर्स को जमकर कूटने वाले कोहली ने अब क्या कहा?

Virat Kohli Strike Rate की बात करते हुए फिर से मौज ले गए. पंजाब के खिलाफ़ 47 गेंदों पर 92 रन कूटने वाले कोहली ने बताया कि पूरी इनिंग्स के दौरान उनका फोकस कैसे स्ट्राइक रेट पर था.

Advertisement
Virat Kohli
विराट ने बहुत मारा (PTI)
9 मई 2024 (Updated: 9 मई 2024, 01:27 IST)
Updated: 9 मई 2024 01:27 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विराट कोहली ने पंजाब के बोलर्स को बहुत मारा. ऐसी पिटाई कर डाली, कि देखने वालों को मौज आ गई. और मैच के बाद उन्होंने एक बार फिर से अपने स्ट्राइक रेट पर बात की. वह हंसते हुए बोले,

'मेरे लिए स्ट्राइक रेट को ऊपर रखना महत्वपूर्ण था. मैं बस मोमेंटम को आगे ले जाने पर फ़ोकस कर रहा था. जब रजत आउट हुआ वो थोड़ा ट्रिकी फ़ेज़ था. फिर बारिश के चलते ब्रेक भी आया. थोड़ी देर के लिए मोमेंटम रुक गया. 8-10 गेंदों के लिए फिर से चीजें बनानी थीं.'

कोहली ने आगे बताया कि उन्हें कब लगा कि वह दोबारा से तेज रन जोड़ सकते हैं. कोहली बोले,

'जब थोड़ा बेस सेट हुआ और कैमरन ने कुछ बाउंड्रीज़ मारीं, मैंने सोचा कि अब दोबारा कुटाई शुरू कर सकता हूं. पिच बहुत सूखी थी और वहां थोड़ी घास भी थी. आपने देखा ही होगा कि स्लोअर डिलिवरीज़ पर मैं और फ़ाफ़ फंस रहे थे. नई गेंद से थोड़ा टू पेस भी लग रही थी पिच. मेरे हिसाब से ये हमारे बोलर्स के लिए बढ़िया मौका होगा कि वो शुरू में इसका फायदा उठा लें.'

यह भी पढ़ें: शानदार पाटीदार... RCB के रजत ने पंजाब के धागे खोल दिए!

विराट आगे बोले,

'हमने सोचा था कि 230 से ऊपर का कोई भी टोटल अच्छा होगा. बस यही सोच थी. हर्षल ने लास्ट में बहुत कमाल का ओवर फेंका नहीं तो हमारा टोटल 250 के पार होता.'

इस मैच में पंजाब ने कर्नाटक से आने वाले विद्वत कावेरप्पा को डेब्यू कराया था. उन्होंने शुरू में दो विकेट्स भी लिए. और उनकी गेंदों पर कई कैच भी गिरे. इनके बारे में सवाल होने पर विराट बोले,

'सिर्फ़ एक गेम के आधार पर किसी को एनलाइज़ करना मुश्किल होता है. उनके पास स्विंग है. जब आप अपनी पहला गेम खेल रहे होते हैं तो चीजें अलग होती हैं, लोगों ने आपका सामना नहीं किया होता है. आप बच जाते हैं. बल्लेबाज वेरिएशन और तमाम चीजें परखने में ही रह जाता है. उन्होंने अच्छे एरियाज़ में बोलिंग की. लेकिन तीन ओवर्स के बाद जब वह चौथे के लिए आए, हमें पता था कि स्विंग खत्म हो चुकी है. और फिर हम उनके पीछे गए.'

विराट ने जिस ओवर का ज़िक्र किया. वह पारी का सातवां ओवर था. कावेरप्पा ने लगातार चार ओवर फेंके. इस ओवर में विराट और रजत ने मिलकर 16 रन बनाए. पहले बैटिंग करते हुए RCB ने बीस ओवर्स में सात विकेट खोकर 241 रन जोड़े. कोहली ने 47 गेंदों पर 92 रन बनाए. जबकि रजत पाटीदार ने 23 गेंदों पर 55 रन का योगदान दिया. कैमरन ग्रीन ने 27 गेंदों पर 46 रन बनाए. दिनेश कार्तिक ने सात गेंदों पर 18 रन बनाए. पंजाब के लिए हर्षल पटेल ने तीन विकेट निकाले. इसके साथ ही उन्होंने पर्पल कैप पर भी कब्जा कर लिया.

वीडियो: रजत पाटीदार की बैटिंग की तारीफ, ये रिकॉर्ड नहीं भूल पाओगे!

thumbnail

Advertisement

Advertisement