The Lallantop
Advertisement

जेल से बाहर आते ही अरविंद केजरीवाल 'तानाशाही' पर क्या बोल गए?

जेल से बाहर आते ही CM अरविंद केजरीवाल बोले- 'मैंने कहा था न कि मैं जल्दी आऊंगा...'

Advertisement
Arvind Kejriwal released from Tihar Jail
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक की अंतरिम जमानत दी गई है. (फाइल फोटो: PTI)
10 मई 2024 (Updated: 10 मई 2024, 20:01 IST)
Updated: 10 मई 2024 20:01 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) शुक्रवार, 10 मई की शाम तिहाड़ जेल से बाहर आए. उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी है. जेल से बाहर निकलकर उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित किया. उन्होंने देश के लोगों और सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद दिया. CM केजरीवाल ने कहा कि वो 11 मई की सुबह 11 बजे कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर जाएंगे और इसके बाद दोपहर 1 बजे पार्टी ऑफिस में उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.

50 दिनों बाद जेल से बाहर आए CM केजरीवाल

CM केजरीवाल ने कहा,

"आज आपके बीच आकर बहुत अच्छा लग रहा है. मैंने कहा था न कि मैं जल्दी आऊंगा... आ गया. सबसे पहले मैं हनुमान जी के चरणों में वंदना करना चाहता हूं. हनुमान जी के आशीर्वाद से आज मैं आप सब लोगों के बीच में हूं. मैं आप सब लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. मैं सुप्रीम कोर्ट के जजों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं."

ये भी पढ़ें- CM ऑफिस नहीं जाएंगे..., अरविंद केजरीवाल को किन-किन शर्तों पर मिली अंतरिम जमानत?

केजरीवाल बोले- 'तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं…'

उन्होंने आगे कहा,

"आप लोगों से एक ही निवेदन है, हम सबको मिलकर देश को तानाशाही से बचाना है. मैं तन, मन, धन से लड़ रहा हूं, संघर्ष कर रहा हूं तानाशाही के खिलाफ...लेकिन 140 करोड़ लोगों को तानाशाही से लड़ना पड़ेगा."

CM केजरीवाल के जेल से बाहर आने पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने X पर लिखा,

"तानाशाही का अंत करने वो आ गया…"

बता दें कि CM केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें कुछ शर्तों के साथ अंतरिम जमानत दे दी. कोर्ट ने कहा है कि CM केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना होगा.

वीडियो: अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली, लेकिन लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी शर्त रख दी!

thumbnail

Advertisement

Advertisement